---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 18, 2025

जैनाचार्य गच्छाधिपति आचार्य प.पू.केसी महाराज के परम शिष्य हर्ष भाई संघवी बने गुजरात प्रदेश के डिप्टी सीएम


गुरूजन के शिष्यों में हर्ष की लहर व्याप्त, लगा बधाईयों का तांता

शिवपुरी- जिला मुख्यालय शिवपुरी पर ऐतिहासिक चार्तुमास कर शिवपुरी की धरा को पावन करने वाले जैनाचार्य गच्छाधिपति आचार्य प.पू. श्री वी.कुलचन्द्रसूरीश्वर (के.सी.) म.सा. एवं प्रेम परिवार से जुड़े पूज्य गुरूवार के परम शिष्य जैन समाज के रत्न हर्ष भाई संघवी केा गुजरात प्रदेश का नव नियुक्त डिप्टी सीएम के रूप में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के द्वारा अपने नवीन मंत्रीमण्डल का विस्तार करते हुए मनोनीत किया गया है।

श्री श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक संघ से जुड़े समाजसेवी सौरभ सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि ऐतिहासिक चार्तुमास, स्वर्गारोण समारोह, शिक्षक, पुलिस, पत्रकार, समाजसेवी एवं अन्य सेवाभावियों के विशेष सम्मान समारोह के मार्गदर्शक और आर्शीर्वाद प्रदान कर अंचल शिवपुरी जिले को गौरान्वित करने वाले पूज्य गुरूवार के.सी. म.सा. के शिष्याों के द्वारा हर्षभाई संघवी के डिप्टी सीएम बनने की जानकारी लगते ही हर्ष की लहर व्याप्त है और सभी जैन धर्मावलंबियों ने अपनी खुशियों को मंदिर में विशेष अर्चना के साथ मनाते हुए पूज्य गुरूवार के.सी.म.सा. का स्मरण किया। इस अवसर पर श्रीश्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक संघ के द्वारा हर्ष अध्यक्ष तेजमल सांखला, सचिव विजय पारख, समस्त ट्रस्टीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से बधाईयां दी गई है।

No comments: