---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 21, 2025

जन-मन आवास योजना के अंतर्गत ग्राम अगरा में दीपावली पर हुआ सामूहिक गृह प्रवेश समारोह


शिवपुरी
-जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत अगरा में दीपावली के शुभ अवसर पर शासन की जनमन आवास योजना के अंतर्गत नव-निर्मित पक्के मकानों का सामूहिक गृह प्रवेश समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। उत्सवमय माहौल में लाभार्थियों ने अपने नए आवासों में प्रवेश किया और दीपों की रौशनी से पूरी बस्ती आलोकित हो उठी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कामता-रघुवीर सिंह लोधी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी नरेंद्र नरवरिया उपस्थित रहे।

अतिथियों ने फीता काटकर लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर जन-मन दीपावली का उत्सव मनाया, जो सामाजिक एकता, सौहार्द और ग्रामीण विकास की भावना का प्रतीक बना। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर बच्चों को मिठाई, फुलझड़ी और पटाखे वितरित किए गए, जिससे समूचा ग्राम खुशियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष रामरतन लोधी, सरपंच सुल्तान सिंह कोली, नोडल अधिकारी विवेक लोधी, सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष अजब सिंह लोधी, सचिव वीर सिंह यादव, सचिव अवध शरण शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता कैप्टन मामा खलक सिंह आदिवासी सहित ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समारोह के अंत में सभी ग्रामवासियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और यह संकल्प लिया कि वे जन-मन आवास योजना के माध्यम से सशक्त, स्वावलंबी और स्वच्छ ग्राम निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

No comments: