प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित होगी साधारण सभा एवं जबलपुर संभाग का संभागीय सम्मेलनशिवपुरी- पत्रकार हितों में कार्यरत अग्रणीय पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं जबलपुर संभाग का संभागीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 26 अक्टूबर को प्रसिद्ध नेशनल पार्क कान्हा किसली मंडल में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यसक्ष शलभ भदौरिया करेंगें जबकि कार्यक्रम में मप्र शासन की राज्यमंत्री संपत्तियां उईके एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहेंगें।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव अनुराग जैन ने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि प्रतिवर्ष संगठन की प्रदेश कार्यसमिति अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाती है जिसमें संगठन के कार्यों, आय-व्यय का विवरण, संगठन के अन्य बिन्दुओं को लेकर विस्तृत चर्चा एवं निर्णय लिए जाते है। इसी क्रम में संगठन की द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति 2025 का आयोजन प्रसिद्ध पर्यटक स्थल किंगफिशर रिसॉर्ट कान्हा किसली मंडला में 26 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से आयोजित होने जा राह है। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ-साथ जबलपुर संभाग का संभागीय सम्मेलन भी इस आयोजन में आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया करेंगें।
बताना होगा कि संगठन के नए तीन साला कार्यकाल की यह द्वितीय कार्यसमिति बैठक मंडला जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में होगी। यह बैठक दो सत्रों में होगी जिसमें प्रथम उद्घाटन सत्र होगा तत्पश्चात दूसरा संगठनात्मक सत्र होगा। इस दौरान 10 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से महासचिव सत्यनारायण का छ: माह का मासिक प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर के द्वारा संगठन का छ: माह का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना और उस पर चर्चा, पिछले कार्यकाल यानि पिछले तीन सालों में संपनन सम्मेलनों और कार्यसमिति की बैठकों में पास हुए प्रस्तावों पर तथा उनके परिणामों पर चर्चा, ऑनलाईन सदस्यता अभियान, सदस्यता शुल्क में वार्षिक वृद्धि कर 200 से 300 रूपये की घोषणा करना, 21 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर चर्चा, रेल किराए में रियायत और पत्रकार सुरक्षा कानून का ज्ञापन तैयार कर प्रदेश के सांसद तथा केन्द्रीय मंत्रियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने पर विचार एवं अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से होंगें जिन पर चर्चा की जाएगी।

No comments:
Post a Comment