सर्वानुमति से युवा ग्वाल समाज समिति ठकुरपुरा के राजू पडऱया बने युवा अध्यक्षशिवपुरी- घर-घर को सुख-समृद्धि से रोशन करने वाले दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर ठकुरपुरा में युवा ग्वाल सेवा समिति संगठन के द्वारा समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय ठकुरपुरा ग्वाल धर्मशाला परिसर में किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुखजन समाज के महाते प्रेम पडऱया, दीवान धनीराम कछवाए, चौधरी श्रवण लाल रियार, नत्था पडऱया, शंकर पडऱया, रामसिंह भगतजी, सीताराम वानिए, गोपाल वानिए सहित समाज के अन्य वरिष्ठजनों का शॉल-श्रीफल एवं माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया और आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समाज के प्रमुखजनों ने समाज के इन नव युवाओं को सामाजिक संगठन के निर्माण को लेकर मार्गदर्शन दिया और समाज की पुरातन परंपरों का सामाजिक रूप से निर्वाह करने को लेकर सामाजिक रीतिरिवाजों से अवगत कराया। इस अवसर पर युवा ग्वाल समाज सेवा समिति के रूप में सर्वानुमति से ठकुरपुरा के समाजजनों के द्वारा युवा अध्यक्ष के रूप में राजू पडऱया (लाल) को मनोनीत किया जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। अपने इस मनोनयन पर राजू पडऱया के द्वारा युवा अध्यक्ष बनने पर समस्त ठकुरपुरा ग्वाल समाज के प्रति आभार माना और आश्वस्त किया कि समाज की पुरातन परंपरा और पारंपरित रीतिरिवाजों के अनुसार ग्वाल समाज के सर्वागीण विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहकर कार्य करेंगें और सभी वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन व आर्शीवाद प्राप्त कर समाजसेवा के क्षेत्र में सभी को साथ लेकर अनुकरणीय कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के नव युवा अध्यक्ष बनने पर राजू पडऱया का समाजजनों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए बधाईयां दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्वाज समाज के समाजजनों सहित युवा मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment