---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 23, 2025

अधिकारी नवाचार कर गुड गर्वनेंस को बनाएं जनकल्याण का माध्यम- मुख्यमंत्री डॉ.यादव


समाधान आनलाईन में आवेदकों से किया मुख्?यमंत्री ने संवाद

शिवपुरी-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रदेशभर के आवेदकों से संवाद किया और विभिन्न जिलों की शिकायतों का निराकरण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी स्तरों पर प्रशासनिक नवाचार के माध्यम से गुड गवर्नेंस और जनकल्याण के लक्ष्यों को साकार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता न होकर सुशासन की मिसाल बने। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि तकनीकी कारणों से लंबित सभी शिकायतों व प्रकरणों का विशेष अभियान चलाकर एक माह के भीतर शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह होना चाहिए कि आने वाले समय में जनशिकायतों की संख्या में प्रभावी कमी आए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार के पास बजट और संसाधनों की कोई कमी नहीं है, इसलिए आहार अनुदान, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और प्रसूति सहायता योजनाओं की राशि समय सीमा में हितग्राहियों को प्रदान की जाए, ताकि पात्र लाभार्थी समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने वर्षाकाल की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग एवं नगरीय निकायों को सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण और संधारण प्रशासन की प्राथमिकता में होना चाहिए, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर शिवपुरी सहित अनूपपुर, रीवा, मेहर, अशोकनगर, मंदसौर, धार, जबलपुर आदि जिलों के उपस्थित आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित समस्त अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहे। शिवपुरी जिले के एनआईसी कक्ष से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव, जिला पंचायत सीईओ विजय राज, एडीएम दिनेश चंद शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: