शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे बीती रात करीबन 20.30 बजे खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आईटीआई के पास कच्चा रास्ता खनियाधाना पर एक व्यक्ति खडा है, जिसके पास अवैध हथियार देशी कट्टा है तभी मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान एवं हुलिया के आधार पर वहां पर खडे व्यक्ति को पहचाना तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा, जिसने सत्यम सिकरवार पुत्र नरेन्द्र सिकरवार उम्र 18 साल 09 माह निवासी गुजराती ग्राम भौडन थाना खनियाधाना का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर मे एक देशी कट्टा एवं बैरल मे एक चालू कारतूस मिला सत्यम सिकरवार से कट्टा व राउण्ड रखने का वैध लाइसेंस चाहा तो न होना बताया तब आरोपी सत्यम सिकरवार से देशी कट्टा व एक चालू राउण्ड को अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट मे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्यम सिकरवार के विरूध्द थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही मे निरी गब्बर सिंह गुर्जर, सउनि रामसिंह भिलाला, आर. अनूप कुमार व आर. हेमसिंह, आर. जयवीर गुर्जर, आर. अरविंद कौरव, आर. संदीप जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे बीती रात करीबन 20.30 बजे खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आईटीआई के पास कच्चा रास्ता खनियाधाना पर एक व्यक्ति खडा है, जिसके पास अवैध हथियार देशी कट्टा है तभी मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान एवं हुलिया के आधार पर वहां पर खडे व्यक्ति को पहचाना तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा, जिसने सत्यम सिकरवार पुत्र नरेन्द्र सिकरवार उम्र 18 साल 09 माह निवासी गुजराती ग्राम भौडन थाना खनियाधाना का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर मे एक देशी कट्टा एवं बैरल मे एक चालू कारतूस मिला सत्यम सिकरवार से कट्टा व राउण्ड रखने का वैध लाइसेंस चाहा तो न होना बताया तब आरोपी सत्यम सिकरवार से देशी कट्टा व एक चालू राउण्ड को अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट मे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्यम सिकरवार के विरूध्द थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही मे निरी गब्बर सिंह गुर्जर, सउनि रामसिंह भिलाला, आर. अनूप कुमार व आर. हेमसिंह, आर. जयवीर गुर्जर, आर. अरविंद कौरव, आर. संदीप जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment