कन्हैया गायन और सामाजिक विचारों का हुआ समावेश, वरिष्ठजनों का किया सम्मानशिवपुरी- सामाजिक सद्भाव के रूप में ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय ठकुरपुरा स्थित ग्वाल धर्मशाला प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ठकुरपुरा सकल पंच सहित युवा ग्वाल समाज सेवा समिति के द्वारा संयुक्त रूप से समाज का दीपावली मिलन समारोह काआयोजन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठजनों का तिलक करते हुए माल्यार्पण कर तौलियां ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस स्वागत सम्मान समारोह के कार्यक्रम संयोजक मुख्य रूप से ठकुरपुरा के धनीराम दीवान रहे जिनके द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया वही सहभागिता युवा ग्वाल सेवा समिति संगठन का भी संपूर्ण योगदान रहा।
ग्वाल समाज सकल (पंच) अध्यक्ष राजू ग्वाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा दीपावली मिलन समारोह के रूप में सामाजिक सद्भाव के साथ आयोजित हुआ जिसमें समाज के वरिष्ठजन ठकुरपुरा से महाते प्रेम पडऱया, श्रवण लाल चौधरी, धनीराम दीवान, नत्थाराम, रामसिंह भगतजी, सीताराम वानिये, लालजू दीवान, बाबू गुजेले ठेकेदार, शंकर पडऱया, धन्ना वानिये, गोपाल कछवाए, लक्ष्मण वानिये, गजेन्द्र पडऱया, घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते, नारायण गुजेले, प्रभात पडऱया, रघुवीर पडऱया, पवन गुजेले, लुधावली से परसादी दीवान, किशन लाल मोहनियां, रामप्रसाद मोहनियां, खुमान चंदेल, फूलचन्द्र थम्मार, छोटेलाल, गंगाराम मोहनियां, परसादी थम्मार का माल्यार्पण करते हुए तिलक लगाकर तौलिया ओढ़ाकर वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया और इस अवसर पर मौजूद सभी समाजजनों ने मिलकर एक-दूसरे को दीपावली की बधाईयां दी और मिष्ठान खिलाकर त्यौहार मनाया। इसके साथ ही नत्थाराम, रामसिंह भगतजी, किशन लाल, हुकुमचंद, गंगाराम आदि के द्वारा कन्हैया सवित्त का गायन भी किया गया और सभी ने मिलकर दीपावली का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।










.jpg)
No comments:
Post a Comment