---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 23, 2025

मेडिकल कॉलेज में शिवपुरी में पहली बार 7 वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ सॉब्सआईकॉन 2025 का हुआ आगाज



चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञ और शोधकर्ताओं के नवाचार को बढ़ावा देना कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य : डॉक्टर शशांक त्यागी

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्याल एवं चिकित्सालय शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन एवं बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी के नेतृत्व में बायोकेमेस्ट्री विभाग ने 4 दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। बायोकेमेस्ट्री विभाग के द्वितीय प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर शर्मा एवं आयोजक सचिव डॉ ज्योति शुक्ला द्वारा सफल मंच संचालन करने के साथ कार्यक्रम की अहम भूमिका में रहे।

बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला पहला मेडिकल कॉलेज शिवपुरी है। कांफ्रेंस का उद्देश्य मेडिकल साइंस के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर केंद्रित है। सम्मेलन का उद्देश्य आमतौर पर चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञ और शोधकर्ताओं को एक साथ लाने, नवाचार को बढ़ावा देने और ज्ञान के आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए आयोजित किए जाते हैं। कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के जाने-माने सुप्रसिद्ध डॉक्टर सुखेश मुखर्जी एम्स भोपाल, डॉक्टर बी एस डाँगी पीपुल विश्वविद्यालय सहित विशेषज्ञ डॉक्टर्स का आगमन हुआ। इसी के साथ एम.डी.एवं पी.एच डी. छात्र डॉ. सुनील सिंह तोमर, डॉ. इशिता यासमिन, डॉ सुनील कुमार यादव, डॉ. आकाश कुमार गोयल, डॉ. मुकेश गुर्जर, डॉ. शबाना साहिन, डॉ. अंजलि रानी, डॉ. आयुषी नेमा, डॉ. विभा शुक्ला, डॉ अंकित, डॉ. आयुषी खरे सहित अन्य स्टेट के डॉक्टर्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान एम्स भोपाल से आये डॉ सुखेश मुखर्जी एवं पीपुल विश्वविद्यालय के डॉ बी. एस डॉगी द्वारा विभिन्न जॉचों एवं मशीनों पर विस्तृत जानकारी दी, वहीं कॉलेज की पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अपराजिता तोमर एवं डॉ. हेमलता बामोरिया सह प्राध्यापक द्वारा एचपीएलसी जॉच एवं मशीनो की भूमिका के सम्बंध में बताया गया। इस दौरान प्रभारी डीन डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉ. भरत सिंह बाथम, डॉ शालिनि रत्नाकर, डॉ नरेन्द्र, रजनीगंधा प्रधान, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना, शाबिर अली खान, अरविन्द शाक्य, विजय प्रताप सिंह भदौरिया एवं हिमांशु सक्सेना, राजु परिहार सहित एमबीबीएस छात्र-छात्राओं,पैरामेडिकल स्टाफ सहित ब्लड बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments: