---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 24, 2025

भारत-चीन युद्ध के उपरान्त राष्ट्र की सीमाओं की मजबूती के उद्देश्य से हुई आईटीबीपी बल की स्थापना : डीआईजी श्री कलावत


दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी में संस्थान ने मनाया बल का 64वां स्थापना दिवस

शिवपुरी-शहर में स्थित दूरसंचार वाहिनी तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बल का 64वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार 24 अक्टूबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में दूरसंचार वाहिनी तथा संचार एवं सूचना प्रौदयोगिकी संस्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ बल के भूतपूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम महेश कलावत उप-महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सुसज्जित परेड के साथ हुआ, जिसकी कमान भूपेन्द्र सिह गुसांई, उप सेनानी द्वारा संभाली हुई थी, परेड की सलामी के उपरान्त महेश कलावत, उप-महानिरीक्षक ने समस्त पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को 64वें बल स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी। महेश कलावत, उप-महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के उपरान्त राष्ट्र की सीमाओं की मजबूती से हिफाजत करने के उद्देश्य से आज के ही दिन यानी 24 अक्टूबर, 1962 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक हमारे जवान काराकोरम पास लद्दाख से जेलेप-ला अरुणाचल प्रदेश तक लगभग 3 हजार 488 किमी. सीमा की निगरानी के कार्य को अंजाम देने के लिए 9000 से 18000 फीट की ऊँचाई तक स्थित सीमा चौकियों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। 

बल स्थापना दिवस के अवसर पर दूरसंचार वाहिनी के परेड ग्राउण्ड में मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्टॉलें लगाई गर्यो। इस अवसर पर भातिसीपु बल के पदाधिकारियों के साथ-साथ हिमवीर परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, प्रतिययोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

No comments: