---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 24, 2025

पंजाबी परिषद का दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट संपन्न



शिवपुरी-
गत दिवस नक्षत्र गार्डन में पंजाबी परिषद शिवपुरी द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर सूफी नाइट का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रीकृष्णा साउंड एवं इवेंट द्वारा भोपाल की गायिका माही ठाकुर एवं एसके झा गायक कलाकार ने अपने 6 सदस्य बैंड के साथ प्रस्तुतियां दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नवनीत भसीन डीआईजी उज्जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत चावला अध्यक्ष पंजाबी परिषद ने की एवं आभार पुनीत भसीन महासचिव पंजाबी परिषद द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोगों ने स्वादिष्ट  अन्नकूट के साथ भजनों एवं सूफी गीतों का भी आनंद लिया, ओ लाल मेरी पत रखियो झूले लालन, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, यह जो हल्का-हल्का सुरूर है, यारा तेरी यारी को हमने खुदा माना, सादगी तो देखिए हमारी जरा, साडे नाल रहोगे तो ऐश करोगी आदि गीतों पर समाज के लोग जमकर नाचे। इस दौरान परिषद के कोषाध्यक्ष जतिन सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में सहयोग के लिए युवा पंजाबी परिषद एवं समाज को कम रेट में भूमि देने पर गुरजीत कौर एवं सुरेंद्र सिंह मखीजा, समाज के लोगों के लिए दु:ख में के अवसर पर कार्य करने हेतु नरेश नरूला एवं अजय विरमानी व पूर्व परिषद के पदाधिकारी सुनील भूगड़ा, संजय ढींगरा एवं संजीव सलूजा का मंच से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत बत्रा द्वारा किया गया।

No comments: