---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 26, 2025

समाजसेवी ऊषा गुप्ता का निधन, उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा आज गांधी पार्क मैदान में



शिवपुरी-
शहर की शंकर कॉलोनी में निवासरत प्रसिद्ध समाजसेवी एवं लुकवासा परिवार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले समाजसेवी एवं व्यापारी मोहन लाल गुप्ता की धर्मपत्नि एवं युवा समाजसेवी व उद्यमी कपिल गुप्ता (लुकवासा वालों की) पूज्यनीय माताजी श्रीमती ऊषा गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया जिनके निधन की खबर से समस्त अंचल शिवपुरी सहित कोलारस, लुकवासा एवं गृह नगर ग्राम बूढ़ाडोंगर में शोक की लहर व्याप्त है। 

स्व.श्रीमती ऊषा गुप्ता हमेशा से धर्म-कर्म के कार्यों में संलिप्त रहती थी और वह अपने परिवार को साथ लेकर चलती थी, ऐसे में परिवार का वह आधार स्तम्भ थी, स्व.श्रीमती ऊषा गुप्ता के निधन के पश्चात सोमवार को परिजनों के द्वारा उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय मानस भवन, गांधी पार्क मैदान, शिवपुरी में दोप. 3 से 4 बजे तक किया गया है। उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर अंचल शिवपुरी के सभी व्यापारी, समाजसेवी एवं उद्यमी सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि आदि बन्धुजन शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदनाऐं अर्पित करेंगें। शोकाकुल परिजनों में रामजीलाल गुप्ता, केदारी लाल गुप्ता, कैलाश गुप्ता, महावीरप्रसाद गुप्ता, राजमल गुप्ता, बलराम गुप्ता, महेश गुप्ता, मातादीन गुप्ता, अनिल गुप्ता, तरूण गुप्ता, जयंत गुप्ता, अर्पित गुप्ता, वैदिक गुप्ता एवं समस्त बूढ़ाडोंगर वाला परिवार शामिल है।

No comments: