---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 26, 2025

श्री खेड़ापति दरबार में 28 अक्टूबर को भव्य अन्नकूट महाआयोजन, एक लाख भक्तों के लिए महाप्रसादी की तैयारी



शिवपुरी
- शहर के झांसी रोड़ स्थित प्रसिद्ध श्री खेड़ापति दरबार में आगामी 28 अक्टूबर (मंगलवार) को होने वाले अन्नकूट महाआयोजन की भव्य तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अवसर पर प्रभु की अमृत प्रसादी का वितरण किया जाएगा। दरबार के मोहित जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष भक्तों की बढ़ती आस्था को देखते हुए लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। अन्नकूट प्रसादी के इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे से होगा, जहाँ भक्तजन प्रभु के दर्शनों के साथ-साथ अन्नकूट प्रसाद का लाभ प्राप्त करेंगे।

श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर महंत श्री लक्ष्मणदास त्यागी जी एवं मोहित जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अन्नकूट उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, लेकिन इस बार प्रसाद वितरण का दायरा दोगुना किया गया है ताकि अधिक से अधिक भक्त प्रभु की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। उन्होंने जिलेवासियों सहित आस-पास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में दरबार पधारकर अन्नकूट महाप्रसादी का लाभ लें और प्रभु श्री खेड़ापति के चरणों में नमन करें। श्रीखेड़ापति दरबार महंत मोहित जी महाराज ने कहा कि श्रीखेड़ापति सरकार भक्तों की संख्या प्रभु की स्वेच्छा पर निर्भर करती है, हमारा प्रयास यही है कि कोई भी भक्त दरबार से बिना प्रसाद के न लौटे। इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।

No comments: