शिवपुरी। शहर को पूर्ण सुविधा युक्त बसाने वाले कै. श्रीमंत माधो महाराज प्रथम की जयंती आज सादगी के साथ समारोह समिति द्वारा शहर के हृदय स्थल माधव चोक पर प्रात: 10:30 बजे पूर्ण विधि विधान से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता संगीता जोशी द्वारा पूजा अर्चना, माल्यार्पण व दीप प्रज्बलित कर मनाई गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकृष्ण मितल मुन्ना भैया ने बताया कि कै.माधो महाराज द्वारा नगर में लाखों लोगों के निवास के अनुसार शहर की बसाहट की गई एवं जल स्रोत,स्वास्थ्य शिक्षा, सुरक्षा, सभी प्रकार की शासकीय भवन सुविधा लघु उधोगों का ध्यान रखते हुए शिवपुरी को जिला बनाया गया जो पहले नरवर जिला हुआ करता था श्रीमंत द्वारा उद्योगपतियों को नि:शुल्क भूमि, सर्व सुविधाएं देकर शहर को बसाया। कार्यक्रम के संयोजक मोहन मधुर ने बताया कि आज हम कै. श्रीमंत माधो महाराज प्रथम की 149 बी जयंती मना रहे हैं। 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में विशाल रूप से मनाई जायेगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी दिल्ली की फिल्म डायरेक्टर मुस्कान जोशी, एडवोकेट इंसान जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गर्ग, पूर्व राज्य मंत्री प्रहलाद भारती, भाजपा अध्यक्ष जसवंत जाटव पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम,सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, ललित जैन, रमेश पहलवान, हरवीर सिंह रघुवंशी, डॉक्टर एस.के जैन, शशी शर्मा, डा मेघा प्रभाकर, मनीष बंसल,मुन्नालाल कुशवाह,मणिराम राठौड़, ऊषा भार्गव,अनिल गोयल,शिल्पी राठौड़, वासुदेव राठौड़, सतीश अग्रवाल, विष्णु सोनी, महेंद्र गोयल, राजिया खान, राम किशोर गुप्ता, रूपाली खंडेलवाल, विनोद राठौड़, राधा ओझा, ओम प्रकाश अग्रवाल, मंजुला जैन सहित शहर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा फल एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments:
Post a Comment