पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही 150वां शताब्दी वर्ष समारोह हुआ प्रारंभ, वर्ष भर होंगी सेवाभावी गतिविधियांशिवपुरी-प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार 26 अक्टूबर 2025 को कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधो महाराज सिंधिया (प्रथम) की 149वीं जयंती के उपलक्ष पर में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।
समिति सचिव सौरभ सांखला ने बताया कि अनेक कार्यक्रम जिसकी शुरुआत रविवार को छतरी परिसर (शिवपुरी) प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा नेताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने छतरी परिसर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही बताया कि गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में पूरे वर्ष भर अलग- अलग सेवा गतिविधियों के माध्यम से कै. माधौ महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और वर्ष 2026 में इसका समापन किया जाएगा। इस दौरान सभी के लिए छतरी में प्रवेश एंट्री गेट नंबर 1 से रही।
इस पुष्पांजलि के अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्य. सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, तेजमल सांखला अध्यक्ष, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, राजेश जैन (पत्ते वाले), पवन जैन (पीएस), पुरानी शिवपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, मेडिकल कालेज डीन डॉक्टर परमहंस, नवजीवन हॉस्पिटल से डॉक्टर अरविंद धाकड, श्यामसुंदर राठौर , सौरभ सांखला, अनिल गोयल, संजय गौतम, अशोक कोचेटा, विष्णु सोनी, राजीव शर्मा, दिनेश गर्ग (गुड्डा), दीपेश अग्रवाल, लालू शर्मा, राजकुमार शर्मा, अभिनंदन सांखला, हरजीत सिंह हीरा (समिति सदस्य ) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment