देश व्यापी विरोध के क्रम में जैन समाज के द्वारा कलेक्टे्रट पहुंचकर सौंपा ज्ञापनशिवपुरी-महाराष्ट्र राज्य के पुणे जैसे अति महत्वपूर्ण शहर में जैन समाज के दानवीर सेठ श्री हीराचंद नेमचंद जैन द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थापित जैन समाज की महत्वपूर्ण धरोहर एचएनडी हॉस्टल एवं 65 वर्ष प्राचीन श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के मन्दिर को समाज के ही ट्रस्टियों ने वहाँ के सांसद की कंपनी से मिली भगत कर अवैध रूप से बेच दिया है, जिससे पुणे के साथ साथ पूरे भारत की जैन समाज एवं जैन साधुओं में भी रोष व्याप्त है। आज समस्त भारत में जैन समाज एवं जैन संस्थाओं द्वारा समाज की धरोहर को बचाने के लिए प्रधानमंत्री एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिये गए हैं।
जैन समाज शिवपुरी की ओर से ज्ञापन का वाचन करते हुए महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि पूरे देश के साथ आज शिवपुरी में भी सकल जैन समाज की ओर से,विश्व जैन संगठन,राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ,सकल जैन समाज महापंचायत,जैन मिलन,पुलक चेतना मंच,वात्सल्य समूह आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र कुमार चौधरी को प्रधानमंत्री एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्य तौर पर ये मांग की गयी है कि एचएनडी को बेचने का सौदा शीघ्र अतिशीघ्र रद्द किया जाए अन्यथा संपूर्ण भारत की जैन समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन देते समय महेन्द्र जैन रावत,कैलाश जैन,हरिओम जैन, दिनेश जैन कल्लू, वाय के जैन, संजीव बांझल, मुकेश जैन, अतुल जैन, जितेंद्र जैन, प्रमोद जैन, शैलेंद्र जैन, आरती जैन, तनु जैन एवं महेन्द्र जैन भैयन उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment