---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 27, 2025

बैराढ़ पुलिस ने 5 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन मे जिले की बैराड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19.25 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा और बिना नंबर की लाल रंग की स्कूटी जब्त की। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत लगभग 5 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है।

थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भौराना-झिरी रोड पर रामदुलारे यादव के फार्महाउस के पास स्कूटी से स्मैक बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नोशाद पिता फरियाद शाह (25), निवासी वार्ड क्रमांक 8, बैराड़ को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 19.25 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 5 लाख रुपए), एक इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा और 30 हजार रुपए कीमत की लाल रंग की बिना नंबर स्कूटी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में नोशाद ने बताया कि वह अपने साथी मस्तराम धाकड़ (निवासी बरोद) के साथ मिलकर रामनिवास रावत (निवासी करई पाटोन, थाना आरोन, जिला ग्वालियर) से 2800 रुपए प्रति ग्राम के भाव से स्मैक खरीदते थे। वे इसे बैराड़ और आसपास के क्षेत्रों में 12 से 14 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते थे। बिक्री से मिलने वाला मुनाफा दोनों आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने नोशाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नोशाद, मस्तराम धाकड़ और रामनिवास रावत तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments: