---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 28, 2025

विधानसभा अध्यक्ष तोमर 7 को शिवपुरी में, क्षत्रिय भवन का करेंगें शिलान्यास


शिवपुरी।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 7 नवंबर 2025 को शिवपुरी आ रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष तोमर शिवपुरी में क्षत्रिय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक नोहरीकलां स्थित नए फोरलेन बाईपास आरओबी के पास क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी द्वारा क्षत्रिय भवन का निर्माण प्रारंभ कराया जा रहा है। भवन की आधारशिला 7 नवंबर को रखी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे क्षत्रिय भवन का शिलान्यास करेंगे। क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी के अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि समाजसेवी सतेंद्र सिंह सेंगर ने अपने पिता स्वर्गीय मेहताब सिंह सेंगर की स्मृति में क्षत्रिय भवन निर्माण के लिए क्षत्रिय महासभा को एक बीघा जमीन दान दी है। अब क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी द्वारा उक्त जमीन पर क्षत्रिय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। 

7 नवंबर को क्षत्रिय भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आध्यात्मिक निकेतन आश्रम ग्वालियर के संत कृपालसिंह महाराज और वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लखनऊ के राघवेंद्र सिंह राजू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन शिवपुरी के संस्थापक गुरुजी डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर करेंगे। क्षत्रिय भवन शिलान्यास  कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी ने समाज बंधुओ को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया है।

No comments: