शिवपुरी- गत दिवस भोपाल में आयोजित एस. जी. एफ. आई. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी के हैप्पीडेज स्कूल को 3 मैडल मिले जबकि संस्थान के ही 2 खिलाड़ी नेशनल एथलेटिक्स लखनऊ के लिए चयनित किए गए।यहां बताना होगा कि एस. जी. एफ. आई. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई जिसमें हैप्पीडेज स्कूल के 3 खिलाडिय़ों का चयन हुआ और सभी खिलाडिय़ों ने अपने-अपने इवेंट में पदक प्राप्त किये, पूर्वा गुर्जर ने 400 मी हर्डल एवं 4.400 मी रिले रेस में प्रथम स्थान, ज्योति राठौर ने 4.400 मी रिले रेस में प्रथम स्थान एवं शुभम दांगी ने 4.100 मी रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूर्वा गुर्जर एवं ज्योति राठौर का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता लखनऊ के लिए हुआ है, सभी विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दिवान, प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा, एथलेटिक्स कोच मृदुल शर्मा, मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, शाहीन बी, मनीष राठौर, भरत जाटव एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी एवं आगामी राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता लखनऊ के लिए शुभकामनाएं दी।
शिवपुरी- गत दिवस भोपाल में आयोजित एस. जी. एफ. आई. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी के हैप्पीडेज स्कूल को 3 मैडल मिले जबकि संस्थान के ही 2 खिलाड़ी नेशनल एथलेटिक्स लखनऊ के लिए चयनित किए गए।यहां बताना होगा कि एस. जी. एफ. आई. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई जिसमें हैप्पीडेज स्कूल के 3 खिलाडिय़ों का चयन हुआ और सभी खिलाडिय़ों ने अपने-अपने इवेंट में पदक प्राप्त किये, पूर्वा गुर्जर ने 400 मी हर्डल एवं 4.400 मी रिले रेस में प्रथम स्थान, ज्योति राठौर ने 4.400 मी रिले रेस में प्रथम स्थान एवं शुभम दांगी ने 4.100 मी रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूर्वा गुर्जर एवं ज्योति राठौर का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता लखनऊ के लिए हुआ है, सभी विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दिवान, प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा, एथलेटिक्स कोच मृदुल शर्मा, मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, शाहीन बी, मनीष राठौर, भरत जाटव एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी एवं आगामी राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता लखनऊ के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment