विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 50 हैक्टेयर वनभूमि को कराया अतिकब्रमण मुक्तशिवपुरी- वन परिक्षेत्र पिछोर क्षेत्र में अवैध रूप से वन भूमि पर करीब 8 वर्षों से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और संंबंधितों केा हिदायत दी गई कि किसी भी रूप में वन भूमि पर अतिक्रमण ना किया जावे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। वन परिक्षेत्र पिछोर में यह कार्यवाही सामान्य वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव एवं उप वन मण्डलाधिकारी आदित्य शांडियल के निर्देशन में पिछोर सब रेंज के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
बताना होगा कि सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के अन्तर्गत अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत वन परिक्षेत्र पिछोर की सबरेंज झलकुई बीट झलकुई के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 1154 में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकर्ता अनरत सिंह गुर्जर एवं खुमान सिंह गुर्जर एवं उनके परिवारगण, कुल 88 लोगों द्वारा ग्राम गता झलकुई से लगे हुए वनक्षेत्र में लगभग 08 वर्षों से अतिक्रमण कर, काब्जा किए हुए थे, जिसकी शिकायतें लगातार वन विभाग को प्राप्त हो रहीं थीं।
उक्त अतिक्रमण को संज्ञान में लेते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी पिछोर के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र पिछोर के समस्त वन अमले, उडऩदस्ता दल वनवृत्त शिवपुरी एवं उडऩदस्ता दल सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल बल के साथ 06 जे.सी.बी. मशीनों एवं 04 ट्रैक्टर मय कल्टीवेटरों की सहायता से उक्त 50 हैक्टेयर अतिक्रमित वन भूमि को मुक्त कराकर, मौके पर कंटूरट्रैच खुदवाई गईं, साथ ही उक्त भूमि के चारों ओर लगी बागढ़ एवं पत्थर की दीवाल को क्षतिग्रस्त कर हटाया गया एवं मौके पर बागड़ में प्रयुक्त लोहे की तार फेंसिंग विधिवत जप्त की गई। आगामी वर्षाऋतु के दौरान उक्त क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जावेगा। इसी प्रकार वनमण्डल शिवपुरी के समस्त परिक्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी एवं सामान्य जन से अपील की जाती है कि वन भूमि पर अतिक्रमण न करें एवं वन सम्पदा संरक्षण में सहयोग प्रदान करें।

No comments:
Post a Comment