श्योपुर में अतिवर्षा से फसल खराब होने पर किसान की आत्महत्या को लेकर प्रदेश प्रवक्ता ने जताई चिंता शिवपुरी-विगत दिवस श्योपुर में किसान द्वारा आत्म हत्या करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं श्योपुर जिले की मीडिया प्रभारी प्रवक्ता प्रियंका शर्मा ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है, इस सरकार के राज्य में अभी तक सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हे क्योंकि मध्यप्रदेश का किसान इस बदहाल प्रदेश में सबसे ज्यादा कर्ज में और संकट में है।
श्रीमती प्रियंका शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों को न तो समय पर खाद उपलब्ध करा पा रही न बिजली, इस सरकार ने किसानों से उसकी फसल एम एस पी रेट पर खरीदने का वादा किया था और किसानों की दुगनी आय करने का वचन दिया था, बीजेपी चुनाव से पूर्व किसानों से किए वादों को पूरी तरह भूल चुकी है, किसान अतिवृष्टि ओला जैसी मार को झेल रहा है, किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं, सरकार किसानों को मुआवजा देना तो दूर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है, इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों से किसानों की आय दुगनी तो नहीं हो पाई लेकिन किसानों की लागत दुगनी हो गई, इससे किसान भयंकर कर्ज में डूबता जा रहा और उसका दुष्परिणाम यह है कि किसान लगातार आत्म हत्याएं कर रहे है, इन आत्महत्याओं का पाप मध्य प्रदेश सरकार के सर पर है। प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका शर्मा ने कहा कि आज फिर विचलित करने और स्तब्ध करने बाली खबर श्योपुर से आई है, यहां एक किसान की फसल अतिवर्षा के कारण खराब हो गई और इस चिंता में उसने आत्म हत्या कर ली। इस सरकार को किसानों के प्रति कतई संवेदना नहीं है, प्रदेश में किसानों की लगातार हो रही आत्म हत्याओं के लिए सरकार जिम्मेदार हे किसानों का आक्रोश और आत्महत्याओं का पाप इस सरकार को ले डूबेगा।
 

 
.jpg) 
 
 
 
.jpg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment