एक विश्व एक स्वास्थ्य को लेकर एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वास्थ्य सचेत अभियानशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी के कम्यूनिटी मेडीसिन विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अहिरवार के नेतृत्व में शनिवार को एक विश्व एक स्वास्थ्य कार्यक्रम इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च एंड इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम नोहरी कला में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की ओर से चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सचेत अभियान चलाया। एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की टीम ने नोहरी कलां आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ घर-घर जाकर अपने स्वास्थ्य, पर्यावरण के स्वास्थ्य एवं जानवरों के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाने का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्यूनिटी मेडीसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अहिरवार द्वारा गांव के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक विश्व एक स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों,महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, जिसमें रोगों की रोकथाम, शीघ्र निदान और उपचार शामिल है। इसके अंतर्गत स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और स्वस्थ व्यवहारों को बढ़ावा देना भी शामिल है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसलिए घर के साथ आस पास की सफाई का भी विशेष ध्यान रखे। क्योंकि गंदगी से ही बीमारियां जन्म लेती है। इसी क्रम में हमारे एमबीबीएस छात्र-छात्राओं सहित प्रशिक्षु डॉक्टर्स ने स्कूल कैंपस से गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर बीरभान, डॉक्टर सौम्या, डॉक्टर प्रिया गुप्ता, चंद्रेश धाक?, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, आमजन सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल छात्र - छात्राऐं उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment