---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 2, 2019

संसद में संसदीय क्षेत्र के संवेदनशील स्मेक नशाखोरी एवं ज्वलंत मुद्दों को सांसद डॉ के पी यादव ने लोकसभा पटल पर रखा

शिवपुरी-गुना.शिवपुरी संसदीय के निर्वाचित सांसद डॉण्केण्पीण्यादव इन दिनों मोदी सरकार में अपनी आवाज संसद में बुलंद कर रहे है। वह क्षेत्रीय समस्याओं को दूर कर उनका निराकरण करने की पुरजोर मांग उठा रहे है उद्योग लगाने और अन्य विकास योजनाओं को लेकर उनके क्रियान्वयन को लेकर भी अपनी बात पूरी ताकत के साथ रख रहे है। ऐसे में डॉण्केण्पीण्यादव की इस प्रणाली को आमजन द्वारा सराहा जा रहा है और निश्चित रूप से लोगों को आस है कि आने वाले समय में शिवपुरी.गुना संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास होगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता। संसद में शून्यकाल के दौरान अपनी बात रखते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि शिवपुरी में ब?ती नशाखोरी ड्रग माफियाओं के आतंक से अराजकता का माहौल है। अभी कुछ दिन पहले ही नशे के कारण  हत्या शिवपुरी में हो चुकी है और अभी कुछ दिन पहले एक बच्ची को अगवा कर लिया गया जिसे उज्जैन में छु?ाया गयाए बच्चियोंए बच्चो और पालकों के मन मे आज भय बन गया है। पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से घबरा रहे हैं।यह माहौल जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से मध्य प्रदेश जो शांति का टापू कहा जाता था बहा अराजकता का माहौल निर्मित हो गया है कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार के संरक्षण में अवैध उत्खनन एवं तबादले चरम सीमा पर है।इन अतिआवश्यक क्षेत्रीय मुद्दों को माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी के माध्यम से शून्यकाल के दौरान सरकार का ध्यानाकर्षण किया।

बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर उठा रहे संसद में आवाज शिक्षा के लिए कॉलेजए चिकित्सा के लिए अशोकनगर में एम्स जैसे आधुनिक हॉस्पिटलए शिवपुरी की महत्वाकांक्षी जलावर्धन योजनाए संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कृषकों के लिए सिंचाईए नहर जैसी महती योजनाऐंए रेल विकास को लेकर पटरीयों का दोहरीकरणए अशोकनगर का अण्डरब्रिजए चंदेरी में डाकघर के माध्यम से पासपोर्ट की सुविधाएदेहरदा से अशोकनगर बंगला चौराहा तक फोर लेनएअशोकनगर तथा गुना में ब?ते जनसंख्या घनत्व को देखते हुए ट्रैफिक दबाब व दुर्घटना से बचाब के लिए रिंग रोड जैसी व्यवस्थाऐं जन सामान्य के लिए की जाए इसे लेकर सांसद डॉण्केण्पीण्यादव संसद में संसदीय क्षेत्र की ओर से आवाज बुलंद कर रहे है। इन सभी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बार.बार संसद में अपनी आवाज बुलंद कर डॉण्यादव क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे है और जनहित के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे है। भविष्य में सांसद डॉण्यादव कृषि महाविद्यालयए इंजीनियरिंग कॉलेज आदि को लेकर भी मांग कर रहे ताकि पूरा संसदीय क्षेत्र समृद्धि विकास परिलक्षित हो सके। डॉण्यादव के इन प्रयासों को आमजन भी सराहा रहा जिन्होंने अपना मत देकर कोई भूल नहीं की बल्कि उन्होंने क्षेत्र के विकास को चुनकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष संसद में पहुंचाया।

No comments: