Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2019

रेडिऐन्ट में हुआ शोध पत्र लेखन एवं प्रस्तुतिकरण का भव्य आयोजन

ज्ञान प्राप्ती की भूख सदैव बनी रहना चाहिए : स्वप्निलश्रीवास्तव
शिवपुरी-रेडिऐन्ट कॉलेज में लघु शोध पत्र लेखन एवं प्रस्तुतिकरण का आयोजन जिला रोजगार अधिकार स्वप्निल श्रीवास्तव, शिवपुरी इंडस्ट्री  एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी  विष्णु गोयल, पत्रकार एवं लेखक विपिन शुक्ला, शिक्षाविद् कुलदीप पाराशर के मुख्य आतिथ्य एवं निर्णायकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में छात्रों ने क्लाउड कम्प्यूटिंग, कचरा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, थ्रीडी एनीमेशन, ईवेस्ट मैंनेजमेंट, शिवपुरी को स्मार्ट शहर बनाने के उपाए, नैनो टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, वर्षा जल संग्रहण, सेलफोन कार्यप्रणाली एवं तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव, वायरलेस टेक्नोलॉजी, सायबर हैकिंग, जैंसे विषयों पर छात्रों ने पॉवर पॉइंट प्रिजेंटेशन के माध्यम से रोचक प्रस्तुतिकरण किया।
मुख्य अतिथि एवं निर्णायक जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने छात्रों से कहा कि वे विश्वसनीय श्रोत का इस्तेमाल कर जानकारि हासिल करें तथा उनका सटीक विश्लेषण करें। ज्ञान प्राप्ती की भूख सदैव बनी रहना चाहिए व अपने आपको कभी परिपूर्ण न समझें तभी हम तरक्की के रास्ते पर निरंतर चल सकते हैं। उद्योगपति व समाजसेवी विष्णु गोयल ने कहा आप प्रेक्टीकली ज्ञान हासिल करें, इसके लिए आपने अपनी फैक्ट्री के भ्रमण का प्रस्ताव रखा। श्री गोयल ने छात्रों को सफलता हासिल करने के टिप्स भी दिए। पत्रकार व लेखक विपिन शुक्ला ने छात्रों की होंसला अफजाई कर उनका मानोबल बढ़ाते हुए कहा आपने प्रथम प्रयास में जीवनोपयोगी विषयों पर तथ्यपरक जानकारियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया है। शिक्षा विदकुलदीप पाराशर ने छात्रों को रिसर्च वर्क करने एवं प्रस्तुतिकरण को प्रभावी बनाने के टिप्सदिए। रेडिऐन्ट की प्राचार्य डा. शबाना खान ने कहा कि छात्रों ने विषय से संबंधी जानकारियॉ तो ठीक संग्रहीत की हैं किंतु उनके विश्लेषण में सुधार की जरुरतहै। रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने छात्रों से कहा कि वे प्रतिष्ठित लेखको की किताबों का अध्ययन करें तथा शिक्षकों व संबंधित विभागों के अधिकारियों, सर्वे रिपोर्ट को आधार बनाकर अपना रिसर्च वर्क करें। कार्यक्रम का संचालनआई.टी. प्रशिक्षक गौरव अग्रवाल ने व आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया। आयोजन में मनीष जैन, नरेश गोलिया, श्वेता जैन, शहदेव यादव, वेदप्रकाश यादव, मनीष धाकड़ की अहमभूमिकारही।
छात्रों को किया गया पुरस्कृत
उत्कृष्ट शोधपत्र तैयारकरप्रस्तुति के लिए क्रमश: रितिका भसीन प्रथम, शुभी जैन द्वितीय, शरद वर्मा तृतीय, विपुल कुमार तिवारी, अंजलि कुशवाह, सानिया खान, आस्था झा, गौरव ओझा, अभिषेक राठौर, सैंकी गोयल को अतिथिगण ने पुरस्कार प्रदान किये।

No comments:

Post a Comment