---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 14, 2019

किसान को 900 की राहत प्रदान नहीं की : सांसद डॉक्टर के पी यादव

यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध में भाजपा ने दिया खेत धरना
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली, कर्जमाफ ी,अतिवृष्टि मुआवजा औऱ यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध स्वरूप प्रदेशव्यापी मंडल स्तरीय धरने के तहत  शिवपुरी जिले के सभी मंडलों में खेत धरना आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी नगर के स्थानी माधव चौक पर खेत धरना किया गया। इस दौरान भाजपा सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा पीडि़त किसानों के लिए 1000 करोड़ रुपया प्रदेश सरकार को आवंटित किया और 900 करोड़ रुपया पूर्व से ही प्रदेश सरकार के पास आपदा प्रबंधन कोटे में उपलब्ध था इससे अधिक किसान विरोधी सरकार क्या हो सकती है जिसने आज तक किसी भी किसान को रूपये 900 की राहत प्रदान नहीं की। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि 10 दिन में कर्जमाफी का वादा करने वाली सरकार किन्तु आज 1 वर्ष बीत गए और कर्जमाफी नही हुई, झूठ के बुनियाद पर खड़ी हुई है सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता के साथ छलावा और धोखा किया है, कांग्रेस के नेताओं में कोई सूझबूझ नहीं है इनके एक पूर्व सांसद मुरैना में कहते हैं कि मध्य प्रदेश में कर्ज माफ  नहीं हुआ जबकि कमलनाथ जी कहते हैं कि हमने दो लाख तक का कर्ज माफ  किया है। कांग्रेसी यह बताने का कष्ट करें कि इनके पूर्व सांसद झूठ बोल रहे हैं या इनके मुख्यमंत्री। यह झूठ की बुनियाद पर बनी हुई सरकार है यह इनकी आपसी तालमेल की कमी के कारण स्वत: ही गिर जाएगी। धरना प्रदर्शन को नवाब सिंह कुशवाह, हरिओम राठौर, आशुतोष शर्मा, विपुल जामिनी, मुकेश सिंह चौहान, संजय कुशवाह आदि ने भी संबोधित किया। संचालन अमित भार्गव एवं आभार राजू बाथम ने किया। इस अवसर पर हेमंत ओझा, मंजुला जैन, अनुराग अस्थाना, धनपाल यादव, दिलीप मुद्गल, मंजुला जैन, जनरैल सिंह, विमल जैन मामा, तेजमल सांखला, बृजेश विरथरे, हरिओम काका, प्रकाश राठौर, विपुल जैमिनी, सतीश शर्मा, भानु दुबे, योगेश वर्मा, जीतु राठौर, आकाश राठौर, संजय राठौर, शिवम शर्मा, अजय भार्गव, योगिता चौबे, नीलम बघेल, डॉ रश्मि गुप्ता, सुषमा ओझा, सरोज धाकड़, राजकुमार शर्मा, गगन खटीक, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ.शैलेंद्र गुप्ता, महेश धाकड़, दिनेश रावत, वीरेंद्र रावत, शिवम शर्मा, पंकज महाराज, सुरेंद्र रजक, लालजीत आदिवासी, नवनीत जैन एडवोकेट, मथुरा प्रजापति, मुकेश बाथम, अजय गौतम, ओमी जैन सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं किसान सम्मिलित हुए।

No comments: