---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 23, 2019

किशोर सशक्तिकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिवपुरी- पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में जिले के समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को बाल संरक्षण, बालिका शिक्षा, लिंग विभेद पर प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्येश्यों पर डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल द्वारा प्रशिक्षण के उद्येश्य पर चर्चा की। भारत को युवा देश कहा जाता है इस देश में 10 से19 बर्ष के किशोर किशोरियों की जनसंख्या लगभग 22 प्रतिशत है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किशोर अवस्था को परिभाषित करने के लिए 10 से 19 बर्ष निर्धारित की गई है, यही वो समय है जब उनकी उर्जा, विकास और बृद्धि को नई दिशा मिलती है एैसे में यह वेहद आवश्यक हो जाता है कि जीवन के इस पड़ाव में इनको उचित सलाह, मार्गदर्शन एवं एक सुरक्षित माहोल प्रदान किया जाए, किशोर अवस्था में कई चुनोतिया होतीं है। जिनका सामाना किशोरों को करना पड़ता है। जिसमें विकास के अवसरों का न मिलना, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता, लिंग भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम तथा सामाजिक बंधन सामिल हैं। इन सारे विषयों को आज हमें समझना है व इनके लिए सकारात्मक सोच बनानी है। महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल द्वारा रोशनी परियोजना के बारें में विस्तृत चर्चा की इसके दूरगामी परिणामों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बताया गया कि पुलिस को बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील रहना चाहिए, बच्चों के लिए बनाये गये कानूनों का कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चित हो, निर्धारित व्यवस्थाओं संरचनाओं के बारे में सभी को जानकारी हो। आज के प्रशिक्षकों उनि. रूपेश शर्मा, उनि.मनीष चौहान, उनि.भावना राठौड़, उनि रे प्रियंका मिश्रा के द्वारा किशोर सशक्तिकरण, बाल अधिकार, बाल संरंक्षण, बाल विवाह, बच्चों के खिलाफ  हिंसा जेजे एक्ट 2015, पोक्सो एक्ट 2012 पर प्रशिक्षण दिया। जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप सिंह तोमर, सीमा जैन, कल्पना रायजादा, ममता संस्था ने कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि विजेन्द्र राजपूत, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उनि.दीप्ति तोमर, सूबे.गायत्री इटोरिया, सूबे प्रियंका घोष एवं जिले के सभी थानों के 60 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। 

No comments: