---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 11, 2025

माधवचौक चौराहे पर समाजसेवी संस्था भाविप शाखा ने प्रारंभ की तृतीय प्याऊ




भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने शुभारंभ कर जनसेवा के कार्यों को सराहा

शिवपुरी- इस भीषण गर्मी में आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध हो इसेे लेकर प्रतिवर्ष समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आमजन की सेवा हेतु पेयजल प्याऊ की स्थापना की जाती है। इसी क्रम में संस्था की यह तृतीय प्याऊ स्थानीय माधवचौक चौराहे पर स्थापित की गई जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव व संस्था अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और संस्था के जनसेवा कार्येां को सराहा।
जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था के द्वारा जनसेवा और समाजसेवा के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाता है, जिसके चलते प्रतिवर्ष संस्था के द्वारा शहर के ऐसे स्थान जहां भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बनी रहती है ऐसे स्थानों पर आमजन के लिए पीने का उपलब्ध हो इसे लेकर प्याऊ की स्थापना की जाती है। पूर्व की दो प्याऊ जिला न्यायालय परिसर एवं सदर बाजार में स्थापित की गई और अब तृतीय प्याऊ को शहर के माधवचौक पर स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव एवं संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड.शैलेंद्र समाधिया ्रके द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस अवसर पर भारत विकास परिषद की संरक्षक पवन जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, शाखा सचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद भारती, अशोक गोयल, साकेत गुप्ता, राजेश सिंघल, संजीव जैन, गोपाल दास अग्रवाल, विजय अरोड़ा, राजकुमार बिंदल, एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, मनोज अग्रवाल, संजीव गुप्ता, मुकेश जैन, गिर्राज गोयल, राजीव शर्मा, मनीष आरोरा, प्रदीप जैन सहित अनेक सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments: