शिवपुरी- शहर के स्थानीय महावीर नगर स्थित संस्कार स्कूल की होनहार छात्रा राधिका मंगल पुत्री गिर्राज मंगल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024-25 में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और घोषित परीक्षा परिणाम में राधिका ने कक्षा 12वीं में कॉमर्स विषय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94 प्रतिशत अंक हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। कॉमर्स विषय में राधिका ने अंग्रेजी विषय में 90 अंक, हिन्दी में 92 अंक, बिजनेस स्टडीज में 99 प्रतिशत, बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेट में 94 अंक एवं इकॉनोमिकस् में 93 अंक हासिल करते हुए कुल 500 में से 468 अंक हासिल किए और श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की बदौलत राधिका ने विद्यालय में टॉप कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक गोपिन्द्र जैन, समाजसेवी माणिक जैन, मीडिया साथी राजू ग्वाल, संजीव जैन कैपीटल कम्प्यूटर, पार्षद राजा यादव आदि सहित शहरवासी शामिल है।
शिवपुरी- शहर के स्थानीय महावीर नगर स्थित संस्कार स्कूल की होनहार छात्रा राधिका मंगल पुत्री गिर्राज मंगल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024-25 में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और घोषित परीक्षा परिणाम में राधिका ने कक्षा 12वीं में कॉमर्स विषय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94 प्रतिशत अंक हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। कॉमर्स विषय में राधिका ने अंग्रेजी विषय में 90 अंक, हिन्दी में 92 अंक, बिजनेस स्टडीज में 99 प्रतिशत, बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेट में 94 अंक एवं इकॉनोमिकस् में 93 अंक हासिल करते हुए कुल 500 में से 468 अंक हासिल किए और श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की बदौलत राधिका ने विद्यालय में टॉप कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक गोपिन्द्र जैन, समाजसेवी माणिक जैन, मीडिया साथी राजू ग्वाल, संजीव जैन कैपीटल कम्प्यूटर, पार्षद राजा यादव आदि सहित शहरवासी शामिल है।
No comments:
Post a Comment