शिवपुरी-शहर को साफ.सुथरा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जिला प्रशासन की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने भ्रमण करके शहर में स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया और नगर पालिका के अधिकारियों को साफ.सफाई और कचरा कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम सहित विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जिससे मॉनिटरिंग की जा सके। सोमवार को उन्होंने स्वच्छता अभियान की समीक्षा की और सभी अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि अधिकारियों की वार्ड वार ड्यूटी लगाई गई है। सभी मौके पर जाकर देखें और अपनी रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा है कि कहीं खाली प्लॉट है जहां कचरा या गंदा पानी एकत्र हो रहा है तो उसकी सफाई के लिए नगर पालिका को बताएं।
कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ श्री केण्केण्पटेरिया को सफाई कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन वार्डों में कर्मचारियों की संख्या अधिक हैए उन्हें ऐसे वार्डों में लगाएं जहां सफाई कर्मी नहीं हैं और जो सफाई कर्मी काम नहीं कर रहे हैं या समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
कचरा कलेक्शन नियमित किया जाए
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि कचरा कलेक्शन नियमित तरीके से किया जाए। यदि सभी कॉलोनियों से कचरा कलेक्शन सही ढंग से होगा और अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचेगा तभी स्वच्छता दिखेगी अन्यथा शहर में जगह.जगह कचरे के ढेर होने से गंदगी और बढ़ेेगी। उन्होंने कहा है कि जो कचरा गाड़ी खराब है, उन्हें जल्दी ठीक कराएं और वार्ड वाइज समय निर्धारित करें।
कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ श्री केण्केण्पटेरिया को सफाई कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन वार्डों में कर्मचारियों की संख्या अधिक हैए उन्हें ऐसे वार्डों में लगाएं जहां सफाई कर्मी नहीं हैं और जो सफाई कर्मी काम नहीं कर रहे हैं या समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
कचरा कलेक्शन नियमित किया जाए
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि कचरा कलेक्शन नियमित तरीके से किया जाए। यदि सभी कॉलोनियों से कचरा कलेक्शन सही ढंग से होगा और अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचेगा तभी स्वच्छता दिखेगी अन्यथा शहर में जगह.जगह कचरे के ढेर होने से गंदगी और बढ़ेेगी। उन्होंने कहा है कि जो कचरा गाड़ी खराब है, उन्हें जल्दी ठीक कराएं और वार्ड वाइज समय निर्धारित करें।
No comments:
Post a Comment