मामला शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार का, पीडि़त ने कलेक्टर, एसपी सहित थाने में की शिकायतशिवपुरी- शहर से दूर रहकर इंदौर व मुम्बई सहित विदेश में निवास करने वाले अग्रवाल परिवार के साथ जिला मुख्यालय स्थित सेंट चाल्र्स स्कूल के सामने, पोहरी रोड़ शिवपुरी एवं ग्राम नीमडांढ़ा में स्वामित्व की भूमि के एक युवक के द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर उसे विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी जब पीडि़त परिवार को लगी तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर, एसपी व थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
शहर के प्रतिष्ठित पुष्पेन्द्र एवं दक्षेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व.बृजबल्लभ अग्रवाल निवासी कमलागंज शिवपुरी जो कि मुख्यालय कमलागंज के निवासी है लेकिन अधिकांशत: यह अग्रवाल इंदौर, मुम्बई व विदेश में भी समय-समय पर निवास करते है और प्रार्थी के द्वारा जिला मुख्यालय पर अपने स्वामित्व की भूमि अनेकों स्थानों पर मौजूद है जिसमें खासतौर से स्थित सेंट चाल्र्स स्कूल के सामने, पोहरी रोड़ शिवपुरी एवं ग्राम नीमडांढ़ा में स्वामित्व की भूमि पर एक युवक रोहित सिंह सूर्यवंशी निवासी मुरैना के द्वारा प्रार्थी के फर्जी विक्रय अनुबंध पत्र बनाकर अपने साथ शहर के अन्य लोगों को लेकर भूमि विक्रय करने का प्रयास कर रहा है। जब इस संबंध में प्रार्थी पुष्पेन्द्र अग्रवाल को जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल इस मामले को लेकर अपने स्वामित्व की भूमि की सुरक्षा हेतु शिकायत कलेक्टर, एसपी व थाना कोतवाली में की।
इस शिकायत में प्रार्थी पुष्पेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जब प्रार्थी के संज्ञान में रोहित सिंह सूर्यवंशी द्वारा किए गए विक्रय अनुबंध पत्र की कॉपी प्राप्त होने पर इस बात की जानकारी हुई कि उक्त रोहित सिंह सूर्यवंशी के द्वारा फर्जी विक्रय पत्र बनाया गया है और प्रार्थी के खाते में भी बिना कोई जानकारी के 13.06.2025 को 50 हजार रूपये कर दिए गए, चूंकि उस समय प्रार्थी भारत से बाहर विदेश में था, जब लौटकर आए तो देखा कि खाते में रोहित सूर्यवंशी द्वारा 50 हजार रूपये भेजे गए जिसे लेकर तत्काल 26 जून को ही भारत लौटकर प्रार्थी के द्वारा यह राशि वापस करदी गई। इस तरह फर्जीबाड़ा कर प्रार्थी की भूमि को जबरन फर्जी अनुबंध तैयार करने का कार्य रोहित सिंह सूर्यवंशी व उसके साथ अन्य लोगों के द्वारा किया गया है। इसलिए तत्काल इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
No comments:
Post a Comment