---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, April 19, 2020

ब्लूचिलीज की "लॉक डाउन" विश्व भर में 5 दिन में ही 20 लाख लोगों ने देखी

शिवपुरी के कलाकारों की हर जगह सराहना

शिवपुरी-लॉक डाउन ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है, हर कोई इस अवधि में स्वयं घर पर रहकर दिनचर्या चला रहा है। लॉक डाउन में हर कोई अपनी दिनचर्या सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में बता रहा है। ऐसा ही कुछ शहर के कुछ होनहार युवाओं ने किया है, इन युवाओं के गु्रप ने ब्लूचिलीज नामक अपने यूट्यूब चैनल पर लॉक डाउन नाम से एक शार्ट मूवी अपलोड की है, जिसने यूट्यूब दर्शकों के बीच में तहलका मचाते हुए अपनी जबरदस्त पैठ बनाई है। इस मूवी में शहर का बहुचर्चित चेहरा आरव कान्हा शर्मा लीड रोल में जो अभी कुछ दिन पूर्व टीवी सीरियल सावधान इंडिया प्रोग्राम में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।
यू ट्यूब पर शहर के टीन एजर्स में तहलका मचाने वाली ब्लूचिलीज ने लॉकडाउन के दिनो में "लॉकडाउन"नाम से फिल्म का निर्माण किया है । ब्लू चिलीज की विडीओ ने यूटूब पर धूम मचा रखी है। इस विडीओ को 5 दिन में ही "20kसे ज़्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। इस विडीओ में जितने भी कलाकार हैं सभी ने अपने घर से कार्य किया है कोई भी कलाकार घर से बाहर नहीं निकला और सारे लॉक्डाउन के निययों का पालन किया है एयही बात इस विडीओ को और ख़ास बनाती है । इस विडीओ को हर आयु वर्ग के लोगों ने काफ़ी सराहा है ।जो  भी लिंक को क्लिक करके इस हास्य विडीओ को देख रहा वह इसकी काफ़ी तारीफ़ कर रहा है। इस विडीओ ने वर्क फ्ऱोम होम का मेसिज दिया है और लोगों को घर से ही रचनात्मक कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया है। द्धह्लह्लश्चह्य://द्व.4शह्वह्लह्वड्ढद्ग.ष्शद्व/2ड्डह्लष्द्ध?1=ठ्ठड्ढह्लह्रद्भ्र१रुद्घ६क्त Óआरव कान्हा की लॉक डाउन ने मचाया यू ट्यूब पर तहलका, 5 दिन में ही विश्वभर में 20 लाख से अधिक ने देखा।

No comments: