शिवपुरी- थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम सिंहनिवास में बीती रात्रि को दो सजातीय परिवारों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि एक परिवार ने दूसरे परिवार के महिला-पुरूष व बच्चों पर लाठी-लुहांगी से जानलेवा हमला बोल दिया और मारपीट कर आरोपीगण वहां से भाग गए। इस मामले में फरियादी परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजबीद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।जानकारी के अनुसार ग्राम सिंहनिवास में बीती रात्रि में रास्ते को लेकर एक बाथम परिवार ने दूसरे बाथम परिवार पर रात्रि कुल्हाड़ी, लाठी, लुहांगी से हमला कर दिया, जिसमें नेनु बाथम पुत्र माना बाथम उम्र 45 साल घायल हो गया जिसे अस्पताली में भर्ती कराया और घटना के काफी समय देर तक उसे होश नहीं आया।
वहीं घायल की पत्नि इंद्रा बाथम पत्नी नेनु बाथम उम्र 42 साल के सिर में गंभीर चोट पहुंची और उसके पुत्र जितेंद्र बाथम पुत्र नेनु बाथम उम्र 20 के हयां 12 टांके जबकि पुत्री रजनी बाथम पुत्री नेनु बाथम का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया है इसके अलावा राजेंद्र पुत्र नेनु बाथम उम्र 12 साल की कमर में चोट पहुंची है। घायल परिवार इस हमला करने वालों में सजातीय परसु बाथम, बड़े बाथम, छोटे बाथम, राजकुमारी, किरण बाथम, देवेंद्र बाथम व ओमी बाथम आदि शमिल है। इस घटनाक्रम को लेकर फरियादी घायल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment