---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 19, 2020

अपना घर आश्रम के नवीन आश्रम स्थल पर अन्नकूट का आयोजन



प्रभुजियों के लिए बन रहे आश्रम का उपस्थितजनों ने किया अवलोकन

शिवपुरी-अपना घर आश्रम शिवपुरी के द्वारा शहर से करीब 13 किमी दूर स्थित एबी रोड़ शारदा सॉल्वेन्ट के समीप प्रभुजियों के लिए बन रहे नवीन आश्रम स्थल पर आश्रम से जुड़े परिजनों के लिए अन्नकूट प्रसादी का आयोजन नवीन आश्रम स्थल पर किया गया। इस दौरान प्रभुजियों के लिए बन रहे आश्रम स्थल का उपस्थितजनों द्वारा अवलोकन किया गया और यथा योग्य दान कर प्रभु सेवा के लिए समर्पित किया गया। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे 

जिन्होंने मिलकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया और अन्नकूट प्रसादी में आए हुए सभी लोगों का आदर-सत्कार किया। इस अवसर पर अन्नकूट का यह प्रसाद बफेट में लगाया गया जहां मंशानुरूप आगुन्तकजनों द्वारा अपनी स्वेच्छा से अन्नकूट का प्रसाद पाया। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी इस आयोजन में सहभागिता की और दूर- दराज से आए हुए प्रभुजी सेवादारों ने भी अन्नकूट प्रसाद में भाग लेते हुए आश्रम स्थल का निरीक्षण व अवलोकन किया और इस बन रहे भवन को लेकर  वहां मौजूद अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा भी की।

 यहां अपना घर आश्रम का यह नवीन स्थल 300 प्रभुजियों के लिए बनाया जा रहा है जिसमें प्रभुजियों के रहने-ठहरने, उपचार, सत्संग एवं अन्य तमाम तरह की सुविधाऐं प्राप्त हो सकेगी। इस आश्रम स्थल के निर्माण में शहर के अनेकों लोग दान-धर्म कर प्रभुजी के लिए कक्ष भी बनवा कर अपना योगदान दे रहे है तो कई आगन्तुक व सेवाभावी लोग प्रभुजियों के लिए अनेकों प्रकार के दान रूपी कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। बता दें कि अभी अपना घर आश्रम का संचालन लालमाटी क्षेत्र में दुबे नर्सरी के पास संचालित हो रहा है जहां वर्तमान में 24 प्रभुजीयों की सेवा का कार्य किया जा रहा है।

No comments: