---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 11, 2021

युवा शक्ति से और मजबूत होगा संगठन : जीतू राठखेड़ा


जनपद अध्यक्ष खटीक, मंडल अध्यक्ष वैश भी हुए कार्यक्रम में शामिल

शिवपुरी/पोहरी। वर्तमान दौर युवाओं का दौर है और राजनीति के क्षेत्र में भी भाजपा ने युवाओं को हमेशा तरजीह दी है क्योंकि युवाओं की सोच के साथ प्रदेश और देश का विकास नए आयाम छुएगा यही कारण है कि युवा शक्ति से भाजपा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है, यह बात लगातर चौथे दिन युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने कही। 

युवा संवाद कार्यक्रम के चौथे दिन जीतू राठखेड़ा नरवर क्षेत्र के ग्राम दावरअली, नरौआ, ग्वालिया, भरतपुर, शाहपुर, जैतपुर, गनियार, सोन्हर, भड़ाईया की मडैया, मोटीन में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जनपद अध्यक्ष नरवर मुकेश खटीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बैश, अरविंद जैन, अजयपाल सिंह, राजू बैश उपसरपंच कोंडर, गुड्डू सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत नरवर, संजय परिहार, रूपसिंह कुशवाह जिला संगठन मंत्री भाजपा, राकेश सोनी, नरेश रावत मंडल उपाध्यक्ष भाजपा जसवंत गुर्जर, पूर्व पार्षद नरवर, रामरतन सिकरवार, राजू परिहार, हेमंंत श्रीवास्तव, आशीष सोनी सिंधिया फैंस क्लब ब्लॉक अध्यक्ष नरवर, सूर्यप्रताप सिंह वैश, भूरा वेश ग्वालिया, धर्मेन्द परिहार, सरंपच नरौआ, गोपालसिंह रावत नरौआ, बसीर अली खान जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, संतोष शर्मा मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल नरवर आदि मौजूद रहे।

आज इन गांव में युवाओं को संबोधित करेंगे जीतू

अपने पाँच दिवसीय युवा संवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा नरवर क्षेत्र के ग्राम निजामपुर, कठेंगरा, नंदपुर तथा नयागांव पहुंचेंगे, जहां युवाओं को संबोधित करते हुए उनके संवाद स्थापित करेंगे।

No comments:

Post a Comment