---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 15, 2021

तहसीलदार नारियल पानी पीने में मस्त, जनता खड़ी रही आवेदन लेकर!


शिवपुरी
-अपनी समस्याओं के संदर्भ में निराकरण करने को लेकर तहसील शिवपुरी में पहुंचे आवेदकों की समस्या को सुनने के बजाए तहसीलदा अपने डाईस पर रहकर नारियल पानी पीते हुए नजर आए। इस दौरान कई आवेदकों ने अपनी समस्याओं को बताया और समस्या निराकरण को लेकर पहुंचे आवेदकों को यहां इंतजार करना पड़ा। अपने प्रशासनिक रौब के आगे कोई भी तहसीलदार के समक्ष अपनी जुबान नहीं खोल सका और जब तक तहसीलदार बीएस कुशवाह अपना पूरा नारियल पानी नहीं पी गए तब तक वहां अन्य आवेदन यूं ही तहसील कार्यालय में खड़े रहे।

हुआ यूं कि रोज की भांति कई आवेदक अपने आवेदनों को लेकर शिवपुरी तहसील में पहुंचे थे लेकिन यहां देखा तो पाया कि तहसील में पदस्थ तहसीलदार बीएस कुशवाह डाइस पर बैठकर नारियल पानी पीने में मस्त थे और तहसीलदार के सामने कई ग्रामीण लोग अपना आवेदन लेकर साहब के सामने खड़े रहे और साहब नारियल पानी पीने में मस्त थे एक तरफ प्रदेश की मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर जनता की समस्याऐं पहले निराकरण करने को बोल रहे हैं कि जनता का काम पहले करों, इसके बाद भी अधिकारी मुख्यमंत्री की बात को तवज्जो ना देते हुए अपने काम करने में व्यस्त हैं, दूर से आए ग्रामीणों को मजबूर होकर अधिकारियों के सामने घंटों खड़े खड़े रहना पड़ता है। कुछ इस तरह का हाल तहसील कार्यालय में सोमवार के रोज देखने को मिला।

No comments: