---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 25, 2021

6 महीने थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे दर्शोक जोशी को जय माई मानव सेवा समिति अध्यक्ष ने किया रक्तदान


शिवपुरी-
रक्तदान के लिए कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा जब 6 महीने से थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे दर्शोक जोशी को रक्त की आवश्यकता पड़ी तो स्वयं आगे आकर जय माई मानव सेवा समिति अध्यक्ष अमित गोयल ने रक्तदान कर थैलेसीमिय पीडि़त बच्चे को रक्त उपलब्ध कराया। यहां बी पॉजिटिव ब्लड जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल  सेठ ने आज 17 भी बार डोनेट किया। उन्होंने बताया कि इस टाइम ब्लड बैंक में ब्लड की बहुत ज्यादा कमी है। ऐसे में डबरा के रहने वाले थैलेसीमिया बच्चे के पिता ने अमित गोयल को कॉल किया कि एक छोटा बच्चा छ: माह का जो कि थैलेसीमिया नाम की एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उसे जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी अध्यक्ष अमित गोयल ने बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया।