---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 5, 2022

2021 विनर रहीं स्नेहा गुप्ता बनी मिस टीन भारत यूएसए


मिस टीन बनने पर बढाया सम्पूर्ण गहोई समाज गौरान्वित किया

शिवपुरी/करैरा-भारतवंशी स्नेहा गुप्ता ने  अमेरिका में मिस टीन भारत यूएसए का खिताब जीता है। उल्लेखनीय है कि गहोई समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ओ.पी.गुप्ता ग्वालियर की पौत्री एवं महेश कुमार बिलैया अशोक कुमार बिलैया वरिष्ठ समाजसेवी की नातिनी, अविनाश गुप्ता (लवली), श्रीमती पूजा गुप्ता बेटी स्नेहा ने वाशिंगटन में आयोजित होने वाली अमेरिका के राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा मिस टीन भारत यूएसए 2021 विनर और मिस टीन वल्र्ड वाइड पॉपुलर विनर में भाग लिया।

अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में स्नेहा गुप्ता ने इन दोनों खिताब को जीतकर पूरे देश और गहोई समाज को गौरवान्वित किया है। स्नेहा गुप्ता का कहना है कि माता पिता के भारतीय होने के कारण मेरे परिवार में सभी भारतीय संस्कृति, संस्कार को मानते है। स्नेहा की इस सफलता पर संपूर्ण गहोई समाज सहित उसके परिजनों ने एवं गहोई समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की। करैरा गहोई समाजए व्यापारी बंधु, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगणों  ने स्नेहा  की इस उपलब्धि पर बधाई एवम् शुभकामनायें दी है।

No comments:

Post a Comment