शिवपुरी- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक की अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल के द्वारा इस दिन को सार्थक करते हुए स्वयं आगे आकर रक्तदाता के रूप में शामिल हुई। स्थानीय जिला अस्पताल परिसर में संस्था जेसीआई डायनमिक के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया और अन्य कई लोगों ने भी स्वैच्छिक रूप से आगे आकर जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति हेतु रक्तदान कर अहम योगदान दिया।
यहां संस्था के सदस्यों एवं अन्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया तत्पश्चात रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का तांता लगा रहा, सभी ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। ऐसे रक्तदाताओं के लिए प्रोत्साहित करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट एवं चॉकलेट सम्मान स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर डायनामिक प्रेसिडेंट किरण उप्पल के द्वारा किए गए रक्तदान को संस्था की अन्य पदाधिकारियों ने सराहा, जिससे प्रेरित होकर शिविर में संस्था की मीडिया प्रभारी मोनिका सचदेवा, जेजे विंग चेयरपर्सन कविता अरोरा, मोनिका तोमर ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था सचिव श्रीमती अनु मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट साधना शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment