Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 27, 2022

अभा क्षत्रिय महासभा के द्वारा हमारी बेटियां, सशक्त बेटियां-सुरक्षित बेटियां..को लेकर दिया रहा शस्त्र विधा प्रशिक्षण


बेटियों का सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

शिवपुरी-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा बालिकाओ को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर सशक्त बेटियां-सुरक्षित बेटियां, को लेकर शस्त्र विधा का प्रशिक्षण पर्यटक स्वागत केन्द्र छत्री रोड़ पर प्रदान किया जा रहा है। यहां मदद बैंक के सेवादार व क्षत्रिय महासभा के बृजेश् सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान युग में बेटियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए अब स्वयं आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है इसे लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा पर्यटक स्वागत केन्द्र पर आने वाली आधा सैकड़ा बेटियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए यहां शस्त्र विधा में पारंगत किया जा रहा है जिसमें दारा सिंह एवं उनकी पुत्री मुस्कान खान के द्वारा लाठी घूमना, बचाव करना आदि के बारे में सिखाया गया तो वहीं दूसरी ओर बंदूक चलाने का प्रशिक्षण क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियेां एवं पुलिस विभाग से एक नियुक्त विशेषज्ञ के द्वारा प्रदान किया जा रहा है जिसमें बेटिंयां निशान साधकर पारंगत हो रही है। 

बेटियों के इस प्रशिक्षण को यहां बेटियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पर्यटक स्वागत केन्द्र पर किया गया जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा,वरिष्ठ पार्षद श्रीमती नीलम बघेल उपस्थित रही जिन्होंने बेटियों का पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान शस्त्र प्रशिक्षण ले रही बेटियों ने लाठी, तलवार, रायफल का शानदार प्रदर्शन किया जिसे सभी ने मुक्तकंठ से सराहा व उत्साहवर्धन किया। आमंत्रित अतिथियों के साथ इस अवसर पर वेलकम सेंटर पर क्षत्रिय महासभा व मदद बैंक फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया व स्मृति चिन्ह के रूप में अतिथियों को पौधा भेंट किया गया।

No comments:

Post a Comment