Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 25, 2023

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में हो रहा खेलों का विकास : जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल



ग्राम परिच्छा में कै.अम्मा महाराज की 22वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

शिवपुरी-जिस प्रकार से मप्र के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है वह मप्र शासन की यशस्वी कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है जिसमें संपूर्ण प्रदेश के खिलाडिय़ों के द्वारा खेलों में भाग लेकर अपना उज्जवल भविष्य संवारा जा रहा है, आज कै.अम्मा महाराज की 22वीं पुण्यतिथि है और यह पुण्यतिथि उन सभ खेलप्रेमियों को समर्पित है जिसके माध्यम से यहां ग्राम परिच्छा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ऐसे ही खिलाड़ी आगे और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को भी आगे बढऩे का अवसर प्राप्त हो उसमें यह आयोजन सहायक साबित होते है। उक्त बात कही भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने जो स्थानीय ग्राम परिच्छा में कै.राजमाता विजयाराज सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि पर ग्राम परिच्छावासियों के द्वारा आयोजित परिच्छा प्रीमियर लीग टेबिनस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का मुख्य अतिथि की आसंदी से शुभारंभ करते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। 

इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा भाजपा नेता दिलीप मुदगल का आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात टूर्नामेंट में भाग लेकर पहला मैच खेल रही दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया गया। इस टूर्नामेंट में फायनल विजेता टीम को नगद 41 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रूपये नगद राशि सहित ट्रॉफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में राकेश वर्मा, मस्तराम परिहार, सुशील परिहार, महेश धाकड़, हजरत सिंह परिहार, कृष्ण धाकड़, कल्लू पाल, कमेटी अध्यक्ष योगेश खटीक,  संतोष यादव, जसराम शाक्य, संतोष शर्मा, मस्तराम धाकड़, आबिद खान, बाबा जाटव, राकेश वर्मा एवं नरेश यादव आदि शामिल है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राम परिच्छा स्थित बस स्टैण्ड, पानी की टंकी के पास, खेल ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है

No comments:

Post a Comment