Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 31, 2023

औद्योगिक क्षेत्र करैरा में आवंटित प्लॉट में से दो प्लॉटो पर हुई निरस्त की कार्रवाई


शिवपुरी-
औद्योगिक क्षेत्र करैरा में उद्योग स्थापित करने के लिए प्लाट धारकों को प्लाट आवंटित किए गए थे आवंटित प्लाट का आधिपत्य 2 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुका है किंतु दोनों प्लाट धारकों के द्वारा स्थल पर कोई प्रगति नहीं की गई, दोनों प्लाट धारकों को पत्रों के द्वारा सूचित भी किया गया था उस पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया, नियमानुसार अधिप्राप्ति से 2 वर्ष की अवधि में उद्योग को पादन में आना चाहिए अन्यथा की स्थिति में आवंटन एवं लीजडीड करते हुए आवंटित भूखंड का अधिपति वापस लेने की कार्यवाही की जाती है। 

सूचना पत्रों के उपरांत भी प्लाट धारकों के द्वारा उद्योग स्थापना स्थल पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही लीजरेंट प्रति वर्ष एवं संधारण शुल्क प्रति वर्ष जमा कराया गया। सूचना पत्रों का कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया इससे प्रतीत होता है कि दोनों प्लाट धारकों को रुचि नहीं है इसलिए प्रबंधन द्वारा दोनों प्लाटों धारकों पर लीज निरस्ती की कार्रवाई की गई। जिला व्यापार एवं उधोग केंद्र शिवपुरी द्वारा कहा गया की जिन उधमियों के निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गए है वहां भी शीघ्र उधोग स्थापित कर विभाग को सूचित करें अन्यथा अन्य उधमियों की निरस्ती कारण की कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment