आयोजन को सफल बनाने संभागीय बैठक आयोजित
शिवपुरी- मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के द्वारा आगामी 9 जुलाई को नगर निगम ऑडिटोरियम, बस स्टैण्ड, कटनी के प्रांगण में दोप.12 बजे से प्रांतीय सम्मेलन(अधिवेशन)कार्यक्रम का आयोजन मप्र के कटनी शहर में किया जा रहा है, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक संरक्षक पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा के द्वारा की जाएगी जबकि विशेष रूप से संगठन प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी मौजूद रहेंगें, जिसमें मुख्य रूप से मप्र शिक्षक कांग्रेस के द्वारा शिक्षकों की प्रमुख समस्याऐं राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों एवं गुरूजियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करते हुए पुरानी पेंशन लागू की जाए, अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षक पद नियुक्त किचया जावे एवं क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति का पदनाम प्रदान किया जावे जैसी प्रमुख मांगें शामिल है जो कि प्रांतीय सम्मेलन में प्रमुख रूप से उठाई जाऐंगी।
इस प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संभागीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संभाग भर में नियमित रूप से बैठकें कर आयोजन की रूपरेखा से साथियों को अवगत कराया जा रहा है और अधिक से अधिक संख्या में 9 जुलाई को प्रांतीय सम्मेलन में मप्र शिक्षक कांग्रेस के द्वारा बड़ी संख्या में सभी साथी एकत्रित होकर इन मंागों को पूर्ण करने के लिए अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगें। इस दौरान संभागीय बैठक के रूप में ग्वालियर जिले की मीटिंग ग्वालियर मुख्यालय पर सम्पन्न हुई, यहां धर्मेन्द्र सिंह संभागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आगामी 9 जुलाई 2023 कटनी अधिवेशन के सम्बन्ध में चर्चा हुई।
मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारीयों में जगमोहन गुप्ता प्रांतीय सचिव, हरिओम पाठक प्रांतीय संगठन मंत्री, गजेन्द्र सिंह रावत जिला अध्यक्ष ग्वालियर, श्रीमती नीलम शाक्य जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ग्वालियर, अजय कुमार शर्मा कार्यकारी जिलाध्यक्ष ग्वालियर, ईश्वरी प्रसाद जौहरी ब्लॉक अध्यक्ष करैरा शिवपुरी, सुग्रीव सिंह रावत सदस्य, राजवीर सिंह रावत सदस्य, सुरेश रावत सदस्य, केशव सिंह मीना सदस्य, सोबरन सिंह सदस्य, सुघर सिंह रावत सदस्य, राम कुमार रावत सदस्य, अजय सिंह रावत सदस्य, राकेश रावत सदस्य, चन्द्रभान सिंह परमार ब्लॉक सचिव करैरा शिवपुरी, प्रदीप कुमार गुप्ता ब्लॉक कोषाध्यक्ष करैरा शिवपुरी आदि सैकड़ों की संख्या में म.प्र. शिक्षक कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल थे।
No comments:
Post a Comment