वार्ड क्रं.2 सहित अन्य क्षेत्रों में कैंपेन चलाकर आमजन को बताई कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजनाऐंशिवपुरी- मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मप्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा जनहित में महत्वपूर्ण घोषणाऐं की गई जिसमें मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन्हें प्राथमिकता से लागू किया जाएगा, इसलिए आवश्यक है कि हरेक आमजन कांग्रेस पार्टी की पांच महती योजनाऐं जिसमें 500 रूपये में सिलेण्डर, महिलाओं को नारी सम्मान के रूप में 1500 रूपये महीना, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट पर हॉफ, पुरानी पेंशन बहाली और किसानों की कर्जमाफी त्वरित की जाएगी। इसलिए आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आगे और जागरूक होकर अन्य लोगों को भी कांग्रेस पार्टी से जोड़ें।
यह कहना था यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे का जो स्थानीय वार्ड क्रं.02 में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लागू होने वाली येाजनाओं को लेकर कैंपने चला रहे है जिसमे मप्र कांग्रेस का समृद्धि कार्ड के तहत डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी किया जा रहा है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद की गई पांचों महत्वपूर्ण घोषणाओं से युक्त पेम्पलेट का भी समृद्धि कार्ड के रूप में वितरित किया गया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे जिसमें सिद्धार्थ चौहान, मुकेश उदया, अमित शर्मा, आशीष भार्गव, अमित गुरु, प्रवीण अवस्थी, अंकुश शिवहरे आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

 
.jpg) 
 
 
 
.jpg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment