Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 17, 2023

दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दर्ज किया झूठा मामला, निष्पक्ष जांच की मांग


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय पर एक महिला अपने अपने संबंधियों मारपीट के मामले में झूठा प्रकरण दर्ज करने की शिकायत को लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई और यहां अपनी आपबीती बताकर मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर फरियाद सुनाई, साथ ही महिला ने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की मांग भी की।

फरियादी महिला वर्षा पत्नि सुरेन्द्र निवासी ग्राम खोहा तह.करैरा  जिला शिवपुरी के द्वारा एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थियों के संबंधी राहुल पुत्र सोनेराम जाटव एवं अंकित पुत्र दिनेश जाटव तथा शेरसिंह पुत्र घमंडी जाटव निवासी ग्राम खोहा तह. करैरा जिला शिवपुरी जो कि बीती 09.07.2023 को आरोपीगण के रूप में धारा 307 के अपराध में पुलिस थाना करैरा में पंजीबद्ध है, जबकि इस पूरे घटनाक्रम वाले दिन फरियादी के संबंधीजन यंग इंडिया लायब्रेरी थाटीपुर ग्वालियर पर अध्ययनरत थे, 

जिनके सीसीटीव्ही फुटेज भी यंग इंडिया लायब्रेरी के संचालक के द्वारा फरियादी को प्रदाय किए गए है जिसमे साफ-साफ देखा जा सकता है, और यह सीडी पुलिस थाना करैरा में भी उपलब्ध करा दी गई है, चूंकि दो पक्षों में मारपीट हुई थी इसलिए पुलिस ने इस मामले में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर रंजिशन हमारे संबंधियों के नाम पंजीबद्ध कराए गए और झूठी एफआईआर दर्ज की गई। फरियादी वर्षा अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही हो।

No comments:

Post a Comment