Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 23, 2023

प्रकृति और प्रतिभाओं निखारने का माध्यम है भाविप का संस्कृति सप्ताह : नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा


भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का संस्कृति सप्ताह का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

शिवपुरी-प्रकृति और प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिवर्ष शाखा भारत विकास परिषद के द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें ना केवल प्रकृति को लेकर बच्चों की प्रतिभाऐं निखारने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होती है बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को प्रदर्शित करने और उनकी भावनाओं को बाहर निखारने के लिए फैंसी डे्रस प्रतियोगिताऐं भी कराई जाती है, निश्चित ही इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी पुरूस्कृत हो रहे है लेकिन असफल प्रतिभागी भी अपने आप को कमजोर ना समझे और अधिक मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करें, ऐसा प्रयास किया जाए। प्रतिभागियों का यह मनोबल बढ़ाया नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने जो स्थानीय होटल कमला हेरिटेज में आयोजित समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के संस्कृति सप्ताह समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आरती चावला प्रांतीय संयोजक संस्कृति सप्ताह ने की जबकि मंचासीन अतिथियों में कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रबजीत ओझा, महिला संयोजिका श्रीमती खुशबू जैन, महिला सह संयोजिका श्रीमती निधि गोयल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हेमंत ओझा, जिला समन्वयक संजीव जैन, शाखा अध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव प्रगीत खेमरिया व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम अतिथिद्वयों के द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात स्वागत हुआ। यहां स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा दिया गया। संस्कृति सप्ताह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यहां संस्था की ओर से पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रबजीत ओझा के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन शाखा सचिव प्रगीत खेमरिया के द्वारा व्यक्त किया गया।

इन प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मारी बाजी
भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह में बच्चों एवं बड़ों के लिए भी अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्रावली प्रतियोगिता में हेमंत ओझा, प्रगीत खेमरिया, मनीष गोयल, विपिन जैन एवं बृजेश शर्मा विजयी रहे, महिलाओं में श्रीमती सुनीता, श्रीमती संध्या, श्रीमती प्रीति व श्रीमती रीना विजयी रही, संस्कृति सप्ताह के रूप में अनुशासन के आधार पर हुई प्रतियोगिता में श्रीमती सुनी जैन, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती रेणु गोयल, श्रीमती सीमा समाधिया विजयी रही। 

अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में श्रीमती खुशबू जैन, संध्या शर्मा, रूचि उपाध्याय, प्रीति जैन जबकि द्वितीय वर्ग में श्रीमती सरला वर्मा, श्रीमती सीमा समाधिया, श्रीमती अनुराधा बंसल, श्रीमती कीर्ति अग्रवाल ने बाजी मारी। फैंसी डे्रस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागी विजयी रहे जिसमें प्रथम विजेता परी गौर, द्वितीय निरोशा खेमरिया , तृतीय कश्यपी वैश,तेजस गुप्ता, चतुर्थ हंशिका गौतम एवं पांचवा स्थान कार्तिक ने प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शिखा परिहार, द्वितीय कृष पाल, तृतीय साक्षी करण रहे।

No comments:

Post a Comment