---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 6, 2023

तीनो देवा कमल दल बसें, श्री ब्रह्मा, बिष्णु, महेश, : संत रामपाल जी महाराज


शिवपुरी-
जिले की तहसील कोलारस में यशपालसिंह रावत के वेयर हाउस पर संत रामपाल जी महाराज का सत्संग एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्पन्न हुआ जिसमें संत रामपाल जी ने सभी धर्मो के सद्ग्रन्थों, शास्त्रों के आधार पर ज्ञान सुनाया। संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि तीनो देवा कमल दल बसें, श्री ब्रह्मा विष्णु महेश, प्रथम इनकी वंदना ,फिर सुन सतगुरु उपदेश अर्थात-तीनो देवताओं का वास हमारे शरीर में बने कमलो मैं है, श्री ब्रह्मा जी का वास हमारे स्वाद कमल में, श्रीविष्णु जी का वास, नाभि कमल मेंं, श्री महेश जी का वास ह्रदय कमल में हैं। 

संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि हमे सर्व प्रथम इनकी वंदना तथा साधना करनी चाहिये, यही तीनो देव ,तीनो लोको के स्वामी है, प्रधान हैं, तथा तीनो लोको की सर्व श्रेष्ठ शक्तियां हैं, इसके बाद सतगुरु देव का संदेश सुनना चाहिये। संत जी का सत्संग सुनने के लिए हजारों भक्तों ने शांति से सतसंग सुना। इस कार्यक्रम में कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं यशपाल रावत एवं भूपेंद्र रावत शामिल हुए तथा आगे भी पूरे मन से भरपूर सहयोग करने का अस्वासन दिया तथा समस्त जिले के हजारों अनुयायी उपस्थित हुए। इस अवस पर बहुत से जगत भाई-बहनों ने संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश लेकर मोक्ष मार्ग अपनाया और समस्त बुराईयों से दूर रहने का प्रण लिया।

No comments: