---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 8, 2023

श्रीराम भक्त परिवार का श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव संपन्न




भजन संध्या के साथ वार्षिकोत्सव के रूप में हुआ भव्य आयोजन, सेवाभावियों का हुआ सम्मान

शिवपुरी- श्री चिंताहरण सरकार की कृपा से जैसा कि विगत् 26 वर्षों से श्रीराम भक्त परिवार द्वारा लगातार नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ का करता चला आ रहा है। इसी क्रम में भगवान श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव (20 वां) के उपलक्ष्य में  बीती 6 सितंबर बुधवार को सर्वप्रथम अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ प्रात: 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य भजन गायिका रूपाली कुसुमकर ने कार्यक्रम की शुरुआत श्रीगणेश वंदना से की। फिर लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा... कौन कहते हैं भगवान आते नहीं ....भजन का गायन हुआ। 

यहां मुख्य आकर्षण का केन्द्र भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत, दुनिया क्या जाने....बड़े ही सुंदर प्रस्तुति हुई। सूफी उदय सिंह ने हे कालरात्रि हे कल्याणी तेरा....मेरी मां के बराबर कोई नहीं, तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है...हम तुम्हारे हैं प्रभु जी... जैसे भजनों ने पंडाल को मंत्र मुक्त कर दिया और श्रोतागण नाचने गाने लगे। अंत में रूपाली कुसुमकर ने हैप्पी बर्थडे टू यू आरती में कुंज बिहारी और मध्यरात्रि 12 बजे प्रभु जन्म बड़े ही हर्ष व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अगले दिन वार्षिकोत्सव का समापन हवन शांति पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसादी वितरण चढ़कर भाग लिया। साथ ही यहां श्रीराम भक्त परिवार के द्वारा सेवाभावियों को श्रीचिंताहरण सरकार का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। श्रीराम भक्त परिवार द्वारा श्री चिंताहरण सरकार का सुंदर चित्र अतिथियों को भेंट कर आभार जताया।

No comments:

Post a Comment