Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 20, 2023

शिवजी का प्राकट्य प्रतीक है बिल्व पत्र : देवी कृष्णा किशोरी


श्री शिव महापुराणकथा एवं शिव पार्थिव पूजन में बताया शिव पूजन का महत्व, आज शिव सती चरित्र कथा का वाचन

शिवपुरी- भगवान शिव हमेशा सर्वमान्य भगवान है और प्रभु भोलेनाथ शिवजी का प्राकट्य ही बिल्व पत्र है इसलिए प्रतिवर्ष श्रावण मास में श्रद्धालुजन बड़े ही भक्तिभाव के साथ भोलेनाथ की आराधना के लिए विशेष पूजा-अर्चना के साथ बिल्व पत्र अवश्य भोलेनाथ को समर्पित करते है और यही बिल्व पत्र हर मनोकामना पूर्ण करने वाला होता है जो सीधे प्रभु भोलेनाथ का साक्षात कराता है इसलिए धर्मप्रेमी ध्यान रखें भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हमेशा बिल्व पत्र जरूर शिव मंदिरों पर पूजा-अर्चना के दौरान चढ़ाए। शिव महिमा के रूप में शिवजी के प्राकट्य प्रतीक बिल्व पत्र पर आर्शीवचन दिए व्यासपीठ से देवी कृष्णा किशोरी ने जो स्थानीय शिवाय पैलेस में श्रीअखण्ड ज्योति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा एवं शिव पार्थिव पूजन कथा वृतान्त को उपस्थित श्रद्धालुजनों के लिए कथा का महत्व बता रही थी।

इस अवसर पर कथा में शिवलिंग प्राकट्य बिल्व पत्र महिमा सहित शिव पूजन विधि, भस्म, कुबेर जन्मकथा का श्रवण उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया गया। यहां श्रीअखण्ड ज्योति संस्थान के मार्गदर्शक व संचालक हरिमोहनदास जी महाराज के द्वारा कथा के अन्य प्रसंगों को बताया और कथा के समस्त यजमानों के द्वारा श्रीशिव महापुराण का एवं देवी साध्वी कृष्णा किशोरी का पूजन कराया गया। 

यहां कथा के मुख्य धर्मलाभार्थी यजमानों में समाजसेवी श्रीमती किरण-आर.एन.शर्मा, श्रीमती सुशीला-बद्रीप्रसाद धाकड़, श्रीमती मंजू-सतीश अग्रवाल, चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा अध्यक्ष श्रीमती सुधा-शिवशंकर सेठ, श्रीमती प्रतिमा-गोपाल गौड़ होटल मातोश्री, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता-रघुवीर सिंह रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवपुरी, श्रीमती राखी-मोहित अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस, श्रीमती रीना राजे-एन.पी. सिंह बॉबीराजा जिलाध्यक्ष अभा क्षत्रिय महासभा म.प्र.,  लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका- विनय शर्मा, श्रीमती अदिति-शुभम सेठ, गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्रीमती मीना-राजेन्द्र गुप्ता सेठ, गहोई समाज अध्यक्ष श्रीमती निधि-मदन बड़कुल, किड्स गार्डन स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती रूपाली- शिव कुमार गौतम, सहित भण्डारा यजमान रामसिया चिकवा, श्रीमती आशा कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र रवि धाकड़ एवं सुन्दर परिवार महिला समिति शिवपुरी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment