---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 13, 2024

युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में जेसीआई डायनेमिक ने किया सूर्य नमस्कार




शिवपुरी-
जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शहर के किडजी स्कूल में युवा महोत्सव मनाते हुए स्कूली बच्चो के साथ सूर्य नमस्कार किया गया। इसके अलावा सायं के समय यूएनएसडीजी कार्यक्रम के तहत बच्चो को उनकी आवश्यकतानुरूप सामग्री जिसमें स्टेशनरी और फूड शामिल रहा, इस सामग्री का वितरण बच्चों में किया गया। 

कार्यक्रम में आईपीपी जेएफएम अनु मित्तल, अध्यक्ष जेएफएम कविता अरोरा, सचिव जेसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेएफएम पिंकी गोस्वामी, उपाध्यक्ष जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी साधना शर्मा, जेसी वर्षा जैन, जेसी  मीना दुबे, जेसी मोनिका तोमर और प्रयास कॉर्डिनेटर जेसी मोनिका सचदेवा, जे जे विंग्स चेयर पर्सन जेसी कंचन  भुगरा, ग्रीटिंग चेयरपर्सन जेसी कविता धाकड़, जेसी आशना हरियाणी, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी कौशल्या, जेसी चंदा साहू, जेसी हिमांशी पराशर, जेसी रेखा गुप्ता, जेसी प्रीति शुक्ला, जेसी शशि अग्रवाल, जेसी अंकिता वैश्य, जेसी नीतू शर्मा, जेसी श्वेता पुराणिक, जेसी दीपा  चौधरी, जेसी सोनलता गौर, नेहा गौतम एवं शिवपुरी डायनेमिक के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव शिल्पा दुबे के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: