---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 9, 2024

रावत समाज की युवा संगठन की बैठक आयोजित, लक्ष्मण सिंह रावत बने मंत्री, यशवंत बने मीडिया प्रभारी


शिवपुरी-
रावत समाज के द्वारा समाज युवा संगठन की बैठक ग्राम लालगढ़ टोडे के पहाड़ पर आयोजित की गई जिसमें सक्रिय सदस्य बनने के लिए राशि 500 की राशि रखी गई, उपस्थित सदस्यों में से 52 सदस्य सक्रिय सदस्य पंजीकृत किए गए। इसके बाद दो माह के लिए सक्रिय सदस्यों में से एक अस्थाई समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र सिंह रावत एमकेएफ मुड़ेनी को चुना गया, साथ ही कार्यकारिणी में 10 उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 10 मंत्री, चार मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक बनाये गये। इसका निर्णय बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व समिति से लिया साथ ही आगामी बैठक 4 फरवरी 2024 को ग्राम मुडेनी में रखी गई है।

यह बने पदाधिकारी
रातव समाज युवा संगठन के मनोनीत पदाधिकारियों में मंत्री पद पर लक्ष्मण सिंह रावत मानुपर, दीपक सिंह लालगढ़, देवेन्द्र सिंहनिवास, दशरथ सिंह सिंहनिवास, टेक सिंह कुशयारा, जंडेल सिंह टोंगरा, रणवीर सिंह ख्यावदाकलां, मस्तराम सिंह माता का बीलवरा, नीलम सिंह  तानपुर, नीलम सिंह मुढ़ैनी को बनाया गया जबकि मीडिया प्रभारी का दायित्व यशवंत सिंह सिंहनिवास, प्रदीप सिंह रामखेड़ी, उदय सिंह मुढ़ैनी, बृज रावत को सौंपा गया, संरक्षक सदस्यों में रघुवीर सिंह रावत जनपद अध्यक्ष, शिवपुरी गूगरीपुरा, भीकम सिंह सिंहनिवास, प्रमोद सिंह लालगढ़, अनरथ सिंह गूगरीपुरा, नरोत्तम सिंह रावत माता का बीलवरा, हरदीप सिंह बछौरा, केदार सिंह रावत ग्राम बमरा शामिल है।

No comments:

Post a Comment