---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 4, 2024

राधा रानी सेवा समिति का आठवां ऐतिहासिक विशाल भंडारा गोवर्धन धाम में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न



शिवपुरी-
राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी वालों का आठवां विशाल ऐतिहासिक भंडारा गीता भवन, गोवर्धन धाम मथुरा में अमरनाथ जी की तर्ज पर संपन्न हुआ। भंडारे में छप्पन भोग, महा अभिषेक, कृष्ण विग्रह दर्शन, रासलीला, होली महोत्सव, कन्या पूजन मना कर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। भंडारा स्थल गीता भवन दानघाटी गोवर्धन पहुंचने के लिए समिति द्वारा बसों की व्यवस्था ,आवास व्यवस्था की गई थी।

शिवपुरी से पधारे हजारों भक्तों द्वारा लगातार प्रसाद वितरण में शिवपुरी की मशहूर चाट, मिष्ठान, शेक, तंदूरी रोटी, दाल मखानी, सेवभाजी, पाव भाजी, बिस्कुट, जलेबी, इमरती, बालूशाही, खमन, दिल जानी, इडली सांभर बड़ा, पेठा, कलाकंद, रस गुल्ला, कड़ी कचोरी, बेड़ई सब्जी, छोले चावल,चना हलवा, इटली सामर, आलू बड़ा, पुंगा, फ्राइमस, दही बड़े, चिप्स, दाल बाटी, बूंदी के लड्डू, सेव बूंदी, पूरी सब्जी, समोसा, पापड़ी चाट, कढ़ी चावल, गुजिया, चाय ,बिस्किट, पानी टिक्की, जलजीरा, डोसा सांभर, इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजनों को गिरराज धाम पधार रहे देश-विदेश मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रांतों के भक्तजनों को श्रद्धा पूर्वक विनम्रता से वितरण किया गया। 

इस अवसर पर विशेष रुप से सर्वश्री विश्व विख्यात भागवत आचार्य कौशिक जी महाराज, जगदीश श्रीवास्तव संचालक गिरिराज धाम, संत हरिओम महाराज (रमन रेती), 1008 श्री अवधेशानंद जी, बंसी महाराज, धर्मेंद्र कौशिक महाराज, धीरज शास्त्री सहित हजारों शिवपुरी वासी की उपस्थिति में भव्य आयोजन सफल हुआ। राधा रानी सेवा समिति ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार जताया।

No comments:

Post a Comment